LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 374
लुधियाना के प्राइवेट हॉस्पिटल में हंगामा (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना के बस्ती जोधेवाल में मौजूद न्यू सुभाष नगर में स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों ने धरना देना शुरू किया है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने उन्हें महंगी दवाएं बेचीं। बिल में सात सौ रुपए की दवा सात से आठ हजार रुपए में बेची गई है।
धरना दे रहे मरीज के परिजन बलजिंदर सिंह ने बताया कि शिव राम अस्पताल में उन्होंने अपनी मां को इलाज के लिए भर्ती करवाया था। इलाज के दौरान अस्पताल की तरफ से काफी महंगी दवाएं बेचीं गई। जब उन्होंने मार्केट में उक्त दवाओं की पूछी तो बहुत कम थी। उन्होंने अस्पताल में आकर डॉक्टर से बातचीत की, तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया और अधिक वसूले गए पैसे देने से इनकार कर दिया।
हालांकि, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आरोप गलत है। परिजनों को रेट को लेकर कोई दिक्कत है, वह स्वास्थ्य विभाग में लिखित में शिकायत कर दें। वह जांच के लिए तैयार हैं।
सिविल अस्पताल से भागा आरोपी
उधर, लुधियाना के सिविल अस्पताल में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। आरोपी को मेडिकल जांच के लिए थाने की पुलिस टीम अस्पताल लाई थी, लेकिन मौका पाकर वह भाग निकला। हालांकि कुछ देर की तलाश के बाद पुलिस ने उसे दोबारा काबू कर लिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी सौरव नशीली गोलियां बेचने के मामले में नामजद है और इसी केस में जेल में बंद था। उसे हाल ही में थाना टिब्बा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मेडिकल करवाने के लिए एएसआई इंद्रजीत सिंह उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। एएसआई के अनुसार आरोपी की टांग पर पहले से चोट भी थी और वह मेडिकल के कागज बनवा रहे थे, तभी आरोपी अचानक मौके से भाग गया। |
|