दोस्त को चाकू मारकर पहुंचाया अस्पताल।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शराब पीने के दौरान कहासुनी होने पर एक युवक ने अपने दोस्त के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। दोस्त की हालत बिगड़ता देख आरोपित ने एक बाइक सवार की मदद से उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराकर वहां से भाग गया। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। घायल युवक की पहचान तवरेज आलम के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक तबरेज आलम बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। यहां नरेला स्थित शाहपुर गढ़ी में परिवार के साथ रहता है। नरेला औद्योेगिक क्षेत्र थाने में दर्ज प्राथमिकी में तवरेज ने बताया कि वह अपने एक दोस्त राहुल के साथ चैन्नई की एक कंपनी में काम करता था। इन दिनों उसकी शादी की बात होने की वजह से परिवार वालों ने उसे दिल्ली आने के लिए कहा। कुछ दिन पहले वह अपने दोस्त के साथ दिल्ली आ गया था।
नरेला इलाके में वह दोस्त के साथ अकसर पार्टी करता था। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे वह शाहपुर गढ़ी नरेला स्थित पेट्रोल पंप के पास दोनों ने शराब पी रहा था। इसी दौरान उसकी किसी बात पर राहुल से विवाद हो गया। राहुल उसे गाली देने लगा। गाली देने का विरोध करने पर राहुल जेब से चाकू निकालकर उसके गले पर हमला कर दिया। हमला करते ही गले से काफी खून बहने लगा।
उसकी हालत बिगड़ता देख आरोपित उसे खींचकर मुख्य सड़क पर लाया और किसी को शक न हो इसके लिए वह एक बाइक सवार को रोककर उसकी मदद से उसे पास के अस्पताल में ले गया। वहां पहुंचने के बाद वह बेहोश हो गया। जबकि उसका दोस्त उसे वहां छोड़कर भाग गया।
हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लोक नायक अस्पताल में रेफर कर दिया। होश में आने पर उसका लोक नायक अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसके होश में आने के बाद पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी राहुल की तलाश कर रही है। |
|