search
 Forgot password?
 Register now
search

Amazon-Flipkart की टेंशन बढ़ी! अब आपके घर 'सरकारी डाकिया' लाएगा ऑनलाइन सामान; इंडिया पोस्ट का बड़ा धमाका

deltin55 Yesterday 23:04 views 1

भारत सरकार का डाक विभाग यानी India Post अब सिर्फ चिट्ठियों और पार्सल तक सीमित नहीं रहा. अब India Post ने ई-कॉमर्स की दुनिया में भी कदम रख दिया है. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स ने Open Network for Digital Commerce यानी ONDC प्लेटफॉर्म पर लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम शुरू कर दिया है. इस डिजिटल सफर में एक बड़ी उपलब्धि तब हासिल हुई, जब India Post ने ONDC पर किया गया अपना पहला ऑनलाइन ऑर्डर सफलतापूर्वक डिलीवर किया.

ONDC से मिला पहला ऑनलाइन ऑर्डर
India Post को ONDC प्लेटफॉर्म से पहला ऑर्डर 13 जनवरी 2026 को मिला था. यह ऑर्डर UdyamWell नाम की पहल के जरिए बुक किया गया, जो ONDC से जुड़ा हुआ एक प्लेटफॉर्म है. UdyamWell का मकसद भारतीय उद्यमियों को सपोर्ट करना है, खासतौर पर कारीगरों, किसानों और ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले छोटे कारोबारियों को. इस पहल के जरिए उन्हें डिजिटल कॉमर्स से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

15 जनवरी को हुई पहली सफल डिलीवरी
डाक विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 13 जनवरी 2026 को ONDC के जरिए पहला ऑनलाइन ऑर्डर बुक किया गया था और 15 जनवरी 2026 को उस पार्सल की सफलतापूर्वक डिलीवरी भी कर दी गई. यह डिलीवरी India Post ने लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर यानी LSP की भूमिका में की. यह उपलब्धि India Post के लिए डिजिटल कॉमर्स की दिशा में एक अहम मील का पत्थर मानी जा रही है.
          Add Zee News as a Preferred Source
              
            
         
        
      

अब विक्रेता India Post को चुन सकेंगे लॉजिस्टिक्स पार्टनर
ONDC के साथ इंटीग्रेशन के बाद अब ONDC-enabled buyer apps का इस्तेमाल करने वाले विक्रेता अपने पार्सल की पिकअप, बुकिंग, ट्रांसपोर्ट और डिलीवरी के लिए India Post को चुन सकते हैं. India Post का देशभर में फैला हुआ नेटवर्क छोटे शहरों और गांवों तक पहुंच रखता है, जिससे ऑनलाइन कारोबार करने वाले सेलर्स को बड़ा फायदा मिल सकता है.

‘Click and Book’ मॉडल में शुरू हुई सर्विस
फिलहाल ONDC प्लेटफॉर्म पर India Post की सेवाएं “Click and Book” मॉडल के तहत शुरू की गई हैं. इस मॉडल में विक्रेता डिजिटल तरीके से पिकअप रिक्वेस्ट जनरेट कर सकते हैं और लॉजिस्टिक्स पार्टनर के रूप में India Post को सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद पार्सल सीधे विक्रेता के परिसर से कलेक्ट किया जाता है.

कैसे काम करता है Click and Book सिस्टम
Click and Book मॉडल के तहत पार्सल की पिकअप के समय ही डाक शुल्क लिया जाता है. इसके बाद पार्सल को India Post के टेक्नोलॉजी-आधारित लॉजिस्टिक्स सिस्टम में शामिल किया जाता है. यहां से पार्सल की ट्रैकिंग, ट्रांसपोर्ट और डिलीवरी पूरी तरह डिजिटल सिस्टम के जरिए की जाती है, जिससे ग्राहकों और विक्रेताओं दोनों को पारदर्शिता मिलती है.
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
131066

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com