दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया, जिससे कुछ देर के लिए लोगों में हलचल मच गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप सुबह करीब 8:44 बजे आया।
एनसीएस ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गई। इसका केंद्र उत्तरी दिल्ली में स्थित था और भूकंप की गहराई जमीन से करीब 5 किलोमीटर रही। कम तीव्रता और कम समय तक झटके महसूस होने के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
सुबह के समय आए झटकों के चलते कुछ इलाकों में लोगों ने कंपन महसूस होने की बात कही, हालांकि स्थिति सामान्य बनी रही। प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि नई दिल्ली और आसपास का क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है, जहां समय-समय पर हल्के भूकंप आते रहते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हल्के झटके आमतौर पर बड़े खतरे का संकेत नहीं होते, लेकिन सतर्कता जरूरी है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अलग-अलग इमरजेंसी नंबरों से छुटकारा; अब एक ही नंबर \“112\“ पर होगा हर समाधान |