किऊल-लखीसराय को नजरअंदाज कर सरपट गुजरेगी अमृत भारत ट्रेन, रेल यात्रियों में गुस्सा
संवाद सहयोगी, लखीसराय। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा बनारस-सियालदह के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 23 जनवरी 2026 से शुरू किया जा रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह प्रीमियम गैर-वातानुकूलित ट्रेन डीडीयू-पटना-जसीडीह-आसनसोल मार्ग से गुजरेगी, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि यह ट्रेन लखीसराय जिले के किऊल जंक्शन होकर बिना रुके निकल जाएगी, जिससे स्थानीय यात्रियों में गहरी नाराजगी है।
रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 22588/22587 बनारस-सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल और दुर्गापुर जैसे स्टेशनों पर दिया गया है, लेकिन दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेलखंड पर स्थित किऊल जंक्शन को सूची से बाहर रखा गया है।
किऊल जंक्शन पूर्व बिहार का अत्यंत महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है, जहां से मुंगेर, भागलपुर, शेखपुरा, नवादा और जमुई जैसे जिलों के हजारों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। इसके बावजूद अमृत भारत जैसी महत्वाकांक्षी ट्रेन का यहां ठहराव नहीं दिया जाना रेलवे की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़ा करता है।
खास बात यह है कि लखीसराय जिला राजनीतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। जिले से दो कद्दावर केंद्रीय मंत्री जुड़े हैं और वर्तमान में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का क्षेत्र भी लखीसराय ही है। इसके बावजूद जिले के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन की अनदेखी को लेकर आम यात्रियों और रेल उपभोक्ताओं में असंतोष है।
स्थानीय यात्रियों का कहना है कि यदि किऊल जंक्शन पर अमृत भारत ट्रेन का ठहराव दिया जाता, तो पूर्व बिहार के लाखों रेल यात्रियों को सीधा लाभ मिलता। आश्चर्य है कि जसीडीह और मधुपुर की अल्प दूरी में ही इस ट्रेन का ठहराव है। लोगों ने रेलवे से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए किऊल जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव शीघ्र स्वीकृत किया जाए, ताकि क्षेत्र के यात्रियों को भी इस प्रीमियम सेवा का लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें- Amrit Bharat Train: यूपी-बिहार वालों की बल्ले-बल्ले! 22-23 और 30 जनवरी से चलेंगी तीन नई अमृत भारत |