जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रक-टैंकर की टक्कर के बाद फटे सैंकेड़ों सिलेंडर। (फोटो- पीटीआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार देर रात राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाइवे पर एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक की एक टैंकर से भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार रही कि ट्रक में आग लग गई, जिसके बाद ट्रक में रखे एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट गए। बताया जाता है कि विस्फोट इतना भयानक रहा कि विस्फोट कई किलोमीटर दूर से दिखाई और सुनाई दे रहे। इस घटना में दो से तीन लोगों के बुरी तरीके से जख्मी होने की सूचना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कैसे हुआ ये हादसा?
बताया जा रहा है कि ट्रक में आग लगने के बाद करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे। इसके कारण आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ट्रक में 250 से अधिक सिलेंडर रखे गए थे।
वहीं, इस मामले में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरटीओ की चेंकिंग चल रही थी। इसी चेंकिग से बचने के लिए अचानक टैंकर ड्राइवर ने गाड़ी ढाबे की तरफ मोड़ दी। इसके बाद टैंकर सिंलेंडर से भरे ट्रक में जा टकराया और ये भीषण सड़क हादसा हो गया। |