मुरलीगंज में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन कराई गई खाली
संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा)। नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अवैध कब्जे पर कार्रवाई की गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क किनारे अवैध रूप से बनाई गई। दुकानों पर बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह अभियान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार और मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।
सोमवार को की गई कार्रवाई सार्वजनिक दुर्गा स्थान चौक से शुरू होकर गोशाला चौक तक चली। सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानों का संचालन किया जा रहा था। अभियान के दौरान अवैध ढांचे हटाए गए, जिससे सड़क पर यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी। अचानक हुई कार्रवाई से दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
हालांकि, छोटे दुकानदारों में इस अभियान को लेकर नाराजगी भी देखने को मिली। उनका कहना था कि पान, चाय, फल और सब्जी जैसी छोटी दुकानों पर ही प्रशासन सख्ती दिखाता है, जबकि गोल बाजार सहित अन्य स्थानों पर सरकारी जमीन पर बनी बड़ी और पक्की दुकानों पर कार्रवाई नहीं होती।
इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान पिछले दो माह से लगातार चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा।
जिन स्थायी मकानों और दुकानों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था, उन्हें पहले ही नोटिस देकर जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था। अतिक्रमण हटाने का मुख्य उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना और आम लोगों को राहत देना है।
नजरअंदाज होता अतिक्रमण बना चिंता का विषय:
नगर पंचायत कार्यालय के समीप भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण देखने को मिल रहा है, लेकिन इस ओर प्रशासन की विशेष नजर नहीं पड़ रही है। सरकारी जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी डालकर कई लोग वहां बस गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह इलाका पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में आ जाएगा, जिसके बाद उसे हटाना प्रशासन के लिए बेहद मुश्किल हो जाएगा। |