तीन चरणों में गरीब बच्चों के पढ़ाई का सपना होगा साकार।
जागरण संवाददाता, महराजगंज। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जनपद के निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर व वंचित वर्ग के बच्चों को फ्री शिक्षा दिलाने की प्रक्रिया इस वर्ष भी शुरू होने जा रही है। नवीन शिक्षा सत्र 2026-27 के लिए आरटीई के अंतर्गत तीन चरणों में ऑनलाइन आवेदन लेकर लाटरी के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाएगा, जिससे सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों के बच्चों का निजी स्कूलों में पढ़ने का सपना साकार हो सकेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में कक्षा एक अथवा प्रारंभिक कक्षा में 25 प्रतिशत सीटों पर फ्री प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में दो से 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
इसी अवधि में आवेदनों का सत्यापन खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा। सत्यापन के बाद पात्र पाए गए आवेदनों का 18 फरवरी को लाटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा तथा 20 फरवरी को चयनित विद्यार्थियों को विद्यालयों का आवंटन कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों का चयन प्रथम चरण में नहीं हो पाएगा, उनके लिए द्वितीय चरण में 21 फरवरी से सात मार्च तक पुनः आनलाइन आवेदन की सुविधा दी जाएगी। इस चरण में भी सत्यापन की प्रक्रिया आवेदन अवधि के साथ ही चलेगी।
पात्र आवेदनों का चयन नौ मार्च को लाटरी के माध्यम से किया जाएगा और 11 मार्च को विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
वहीं तृतीय एवं अंतिम चरण में 12 मार्च से 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। सत्यापन के उपरांत 27 मार्च को लाटरी आयोजित की जाएगी, जबकि 29 मार्च को चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे।
लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों के शिक्षण शुल्क की धनराशि शासन द्वारा सीधे संबंधित विद्यालयों को दी जाएगी, जबकि किताब, कापी और ड्रेस के लिए निर्धारित धनराशि अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। आवेदन के समय आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा। मानकों को पूरा न करने वाले आवेदन सत्यापन के दौरान निरस्त कर दिए जाएंगे। -रिद्धी पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी। |
|