नई दिल्ली. ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने ट्रेन का हॉर्न नहीं सुना होगा. रेलवे स्टेशन से लेकर पटरी पर दौड़ते समय भी ट्रेन हॉर्न देती है. वैसे तो किसी भी गाड़ी के हॉर्न देने का मकसद सामने खड़े लोगों को सतर्क करना होता है, ताकि वह जान जाएं कि गाड़ी आ रही है. लेकिन जब बात ट्रेन की आती है तो लोको पायलट सिर्फ लोगों को सतर्क करने के लिए ही हॉर्न नहीं देता है. हॉर्न का उपयोग लोको पायलट यात्रियों को सतर्क करने से लेकर रेलवे स्टॉफ के साथ संकेतों में बातचीत करने के लिए करता है. एक रेलगाड़ी 11 तरह के हॉर्न बजाती है.

|