बेटे के इलाज का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, मुख्य आरोपी सौरभ गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, पानीपत। बीमार बेटे के इलाज का लालच देकर महिला का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में सनौली थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित सौरभ को गिरफ्तार किया। आरोपित को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया।
सनौली थाना क्षेत्र की महिला चार जनवरी को घर से लापता हो गई थी। स्वजन ने इसकी सूचना थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार को पुलिस टीम ने महिला को गोरखपुर से बरामद कर लिया।
महिला ने पुलिस को दिए बयान में युवक सौरभ पर गंभीर आरोप लगाए। महिला के अनुसार उसका 10 वर्षीय बेटा लंबे समय से बीमार है। इसी का फायदा उठाकर आरोपित ने तंत्र विद्या से बच्चे को ठीक करने का झांसा दिया। चार जनवरी को भी उसने आटो भेजकर मिलने बुलाया, जहां खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया।
होश आने पर महिला ने खुद को असम के कामाख्या के जंगल में कमरे में बंद पाया, जहां आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे गोरखपुर ले गया। पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराकर बयान दर्ज किए। इसके आधार पर गुमशुदगी के मामले में संबंधित धाराएं जोड़ते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया। सनौली थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया है। |