संसू, जागरण-बाह (आगरा)। घर में खेलते समय डेढ़ वर्षीय मासूम दरवाजे पर रखे पानी से भरे छोटे ड्रम तक पहुंच गया। वह ड्रम को पकड़कर खड़ा हुआ और असंतुलित होकर सिर के बल पानी में गिर पड़ा। डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। डेढ़ वर्षीय मासूम की मृत्यु से घर में मातम छा गया।
मोहल्ला खटीक टूला निवासी अखिलेश का डेढ़ वर्षीय पुत्र कान्हा रविवार दोपहर 1:45 बजे घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह दरवाजे पर मवेशियों के लिए रखे पानी से भरे छोटे ड्रम में गिर पड़ा। आसपास स्वजन के मौजूद न होने के कारण उन्हें हादसे की जानकारी नहीं हो सकी।
करीब आधा घंटे बाद कान्हा जब घर में नजर नहीं आया तो स्वजन ने उसकी तलाश की। इसी बीच नजर ड्रम पर पड़ी। आनन-फानन में स्वजन ड्रम से निकालकर कान्हा को इलाज के लिए सीएचसी पर लेकर पहुंचा, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो बेटियों के बीच इकलौते बेटे कान्हा की मृत्यु से घर में मातम छा गया।
पिता अखिलेश, मां राखी व सृष्टि व मोनिका की चीख से घर गूंज उठा। आसपास के लोगों ने स्वजन को ढांढस बंधाया। अखिलेश ने बताया कि वह घर से मजदूरी करने के लिए गए थे। पत्नी और बेटियां घर के अंदर थीं। कान्हा खेलते-खेलते दरवाजे पर रखे पानी से भरे ड्रम तक पहुंच गया।
इंस्पेक्टर बाह सत्यदेव शर्मा ने बताया कि पानी से भरे ड्रम में डूबने से बच्चे की मृत्यु हुई है। स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है। |
|