search
 Forgot password?
 Register now
search

ई-रिक्शा को लेकर बड़ा अपडेट: एनएच-एसएच पर परिचालन पर परिवहन विभाग ने लगाई रोक, होगी सख्त कार्रवाई

Chikheang 1 hour(s) ago views 856
  

Bihar transport department order: परिवहन विभाग की रोक के बाद भी मनमानी कर रहे ई-रिक्शा चालक! फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। e rickshaw NH SH ban: ई-रिक्शा के परिचालन को लेकर परिवहन विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों (एनएच-एसएच) पर ई-रिक्शा के संचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी कर प्रतिदिन सैकड़ों ई-रिक्शा एनएच और एसएच पर दौड़ते देखे जा रहे हैं, जिससे लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है।

परिवहन विभाग की रोक के बाद भी ई-रिक्शा चालकों की मनमानी जारी रहने पर अब सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है। विभाग जल्द ही विशेष टीम गठित कर एनएच और एसएच पर अवैध रूप से ई-रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगा। इस दौरान नियम उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा संचालन के लिए गाइडलाइन पहले से जारी है, जिसके तहत इनका परिचालन केवल शहरी क्षेत्र और निर्धारित दूरी तक ही मान्य है। इसके बावजूद जिले में ई-रिक्शा चालक नियम-कानून को ताक पर रखकर मनचाहे ढंग से परिचालन कर रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
ओवरलोडिंग से बढ़ रहा जोखिम

ई-रिक्शा की स्वीकृत क्षमता चार से पांच यात्रियों की है, लेकिन अधिकतर ई-रिक्शा 10 से 12 सवारियों को बैठाकर खतरनाक तरीके से चलाए जा रहे हैं। जिले में अब तक सैकड़ों ई-रिक्शा पलटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि कुछ को आजीवन अपंगता झेलनी पड़ी है।
माधोपुर चौक बना हॉटस्पॉट

मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर-सुस्ता नगर पंचायत स्थित माधोपुर चौक पर ई-रिक्शा की संख्या बेलगाम हो गई है। बीच सड़क पर ई-रिक्शा खड़े करने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जांच में सामने आया है कि अधिकतर चालकों के पास वैध कागजात नहीं हैं और कई नाबालिग भी ई-रिक्शा चलाते पाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


एनएच-एसएच पर ई-रिक्शा का परिचालन अवैध है। ऐसे ई-रिक्शा के खिलाफ नियमानुसार जुर्माना और कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
-

कुमार सतेंद्र यादव, डीटीओ
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154261

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com