जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। कानपुर जिले के घाटमपुर क्षेत्र में रविवार की सुबह सड़क हादसे में कार सवार नवीन मार्डन श्रावस्ती क्षेत्र के मलौना खसियारी गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। छह लोग घायल हुए है। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही मृतक व घायलों के घर में कोहराम मच गया। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
मलौना खसियारी गांव निवासी चंद्र भान शुक्ल परिवार व गांव के लोगों के साथ कार में सवार होकर शनिवार की दोपहर को प्रयागराज में संगम स्नान करने गए थे। घायल राजन शुक्ल ने मोबाइल फोन पर जागरण टीम को बताया कि देर रात लगभग साढ़े 12 बजे स्नान के बाद सभी लोग कानपुर के लिए रवाना हुए।
कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में नौरंगा के पास सुबह अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा कर पलट गई। किसी तरह उन्होंने सभी को कार से बाहर निकाला, लेकिन वाहन में फंसे चंद्र भान शुक्ल को नहीं निकाल पाए। उन्होंने पुलिस व एंबुलेंस वाहन को फोन किया।
एंबुलेंस कर्मियों ने सभी को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने चंद्रभान को मृत घोषित कर दिया। घायल राजन, अश्विनी, नितीश कुमार, मनोज, ढोढ़े मिश्रा व भूरे आर्य को कानपुर स्थित हैलेट अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। यहां घायलों का इलाज चल रहा है।
घायल एक ही परिवार के सदस्य व पड़ोसी हैं। इस अप्रत्याशित घटना से लोग सकते में आ गए। घटना से आहत गांव के अधिकांश परिवारों के घर रविवार को चूल्हा नहीं जला। पूरे गांव में मातम पसरा है। |