जागरण संवाददाता, कल्याणपुर। रावतपुर के नमक फैक्ट्री के पास नाबालिक कार सवार रविवार देर रात कई बाइकों में टक्कर मारते हुए एक दीवार की साइड में भिड़ गए। इसमें कई बाइक और कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार सवार किशोर मौके से भाग निकले। पुलिस आरोपित किशोरों की तलाश में जुटी है।
नमक फैक्ट्री के पास रेनबो स्कूल के सामने रविवार देर रात एक कार तेज गति से आई और पास में खड़ी तीन बाइकों को टक्कर मारते हुए एक दीवार की साइड से भिड़ गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक हादसे में बाइक सवार एक युवक को हल्की चोट आई है।राहगीर और इलाकाई लोग दौड़े तो कार सवार किशोर मौके से कार को छोड़कर भाग निकले।घटना में तीन बाइक और कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
बताया जा रहा है कि कार में दो किशोर सवार थे।वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को किनारे कार्य और कार के नम्बर के आधार कर कार सवारों की तलाश में जुट गई है।रावतपुर इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा ने बताया कि आरोपित कार सवारों की तलाश की जा रही है। |
|