जागरण संवाददाता, हाथरस। हाथरस समेत प्रदेश भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी को लेकर भले ही शासन की ओर से अधिसूचना जारी न की गई हो, मगर निर्वाचन अायोग के निर्देश पर तीन लाख डुप्लीकेट मतदाताआें के सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी है।
जिले में 1295 बूथों पर 786 बीएलओ सत्यापन करेंगे। 3.20 लाख डुप्टीकेट मतदाताओं का सत्यापन आधार कार्ड के जरिए होगा जो मतदाता अपना आधार कार्ड नहीं दिखाएंगे उनका मतदाता सूची से नाम डिलीट कर दिया जाएगा।
त्रिस्तरीय चुनाव कराने की तैयारी, तीन लाख डुप्लीकेट मतदाताओं होगा सत्यापन
इसी वर्ष होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच जनपद में डुप्लीकेट वोटर्स के सत्यापन की प्रक्रिया एक बार फिर तेज कर दी गई है। पुनरीक्षण अभियान के बाद तैयार की गई सूची की जांच के बाद निर्वाचन आयोग ने 14 लाख से अधिक डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान की। इनमें तीन लाख 20 हजार मतदाता हाथरस जनपद के हैं।
त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत चुनाव कराने को अब अधिसूचना का है दावेदारों को बेसब्री से है इंतजार
बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सौंप दी गई है, जिनकी पहचान आधार कार्ड के अंतिम चार अंक, दस्तावेजों की जांच और स्थलीय सत्यापन से होगी। पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची सत्यापित करने का कार्य किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 28 मार्च को करेगा।
ये भी जानिए
- 3.20 लाख पंचायत चुनाव में से अधिक डुप्लीकेट मतदाता मिले
- 04 अंतिम अंकों से आधार कार्ड के नंबरों होगा सत्यापन
- 28 मार्च को अंतिम मतदाता सूची को होगी प्रकाशित
- 1295 जिले भर में बूथ बनाए गए हैं
- 9.72 लाख मतदाता पूरे जनपद में
डुप्लीकेट मतदाताओं की ब्लॉक वार स्थिति
41000 हाथरस ब्लॉक क्षेत्र में
51,932 सादाबाद ब्लॉक क्षेत्र में
44075 सिकंदराराऊ ब्लॉक क्षेत्र में
45393 मुरसान ब्लॉक क्षेत्र में
3693 सहपऊ ब्लॉक क्षेत्र
41657 हसायन ब्लॉक क्षेत्र में
5753 सासनी ब्लॉक क्षेत्र में
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारियां हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से 3.20 लाख पंचायत चुनाव में से डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं। इनका सत्यापन कराया जा रहा है। -
रामकुमार अत्री, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत |
|