रात करीब 10 बजे एक्टिवा सवार दो नकाबपोश युवकों ने सेवक फार्मेसी पर दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-32 स्थित सेवक फार्मेसी में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच में एक डॉक्टर और एक पुलिस कर्मी की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध पुलिस कर्मी किसी यूनिट में तैनात है।
वीरवार रात करीब 10 बजे एक्टिवा सवार दो नकाबपोश युवकों ने सेवक फार्मेसी पर दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। फायरिंग के दौरान बदमाशों ने दुकान मालिक के बेटे तनीश को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि एक गोली दुकान के काउंटर के शीशे में जा लगी।
घटना के समय काउंटर पर बैठे तनीश ने बाल-बाल बचते हुए तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद दुकान मालिक जगदीश, निवासी सेक्टर-32, मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही सेक्टर-34 थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सेल और जिला अपराध शाखा की टीमें मौके पर पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एक गोली का खोल बरामद किया। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर सफेद रंग की एक्टिवा सवार बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन वे सेक्टर-32 की ओर फरार हो गए।
दुकान मालिक जगदीश ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि फायरिंग किस उद्देश्य से की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके बेटे को अकेले बाहर निकलने पर गोली मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो युवक एक्टिवा पर आते और फायरिंग कर भागते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। |
|