search
 Forgot password?
 Register now
search

1 फिल्म, 1 स्टार और 45 किरदार... इस एक्टर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; गोविंदा-कमल हासन को भी दी मात

cy520520 1 hour(s) ago views 877
  

एक फिल्म में एक्टर ने निभाए 45 किरदार



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा में सितारे और उनके अलग-अलग किरदारों के लिए दर्शक हमेशा उन्हें याद करते हैं, लेकिन सोचिए अगर आपसे कहा जाए कि ये एक्टर एक फिल्म कितने ही किरदार निभा सकता है, दो-तीन या चार या फिर ज्यादा से ज्यादा पांच। भारतीय सिनेमा में कई ऐसी फिल्में आई हैं, जिनमें एक ही स्टार ने कई किरदार निभाए।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर गोविंदा (Govinda) और संजीव कुमार जैसे सितारों का नाम इसमे शामिल भी है। आज हम आपको एक ऐसे स्टार के बारे में बताएंगे जिसने एक ही फिल्म में 45 किरदार निभाकर इतिहास रच दिया।

  
कौन है वो स्टार, जिसने एक ही फिल्म में निभाए 45 किरदार?

यूं तो फिल्मों में एक ही स्टार कई किरदार निभाने का चलन काफी पुराना है। संजीव कुमार से लेकर प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स ने एक ही फिल्म में कई अलग-अलग किरदार किए लेकिन भारतीय सिनेमा में एक फिल्म में सबसे ज्यादा किरदार निभाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ स्टार जॉनसन जॉर्ज (Johnson George) के नाम है।

यह भी पढ़ें- 11 पेज लिरिक्स, 9 मिनट का गाना... बेटे के लिए तड़पती मां पर बने Border के इस गीत ने रचा था इतिहास

  

मलयालम सिनेमा के एक्टर जॉनसन जॉर्ज ने फिल्म \“आराणु\“ (Aaraanu Njan) में ये किरदार निभाए। यह फिल्म साल 2018 में आई जिसमें उन्होंने करीब 45 किरदार निभाए थे और इन किरदारों को निभाने के बाद उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। 2018 को \“गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स\“ ने जॉनसन जॉर्ज को एक ही फिल्म में सबसे ज्यादा किरदार निभाने के लिए मान्यता दे दी थी।

  
चार्ली चैपलिन से लेकर बने महात्मा गांधी

साल 2018 में आई यह फिल्म जॉनसन जॉर्ज के लिए लकी साबित हुई थी। इस फिल्म से उन्होंने कुछ कम ही फिल्में की थीं लेकिन इस फिल्म में 45 किरदार निभाकर उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान मिल गई।

  

इन किरदारों ने उन्होंने अलग-अलग तरह से तैयारी की और हर किरदार के लिए अलग गेटअप लिया। इसके साथ ही उनकी एक्टिंग भी कमाल रही। फिल्म में उन्होंने जो किरदार निभाए उनमें से कुछ यादगार किरदार इस प्रकार हैं:

  • महात्मा गांधी
  • ईसा मसीह (Jesus Christ)
  • स्वामी विवेकानंद
  • लियोनार्डो दा विंची
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
  • चार्ली चैपलिन
  • चे ग्वेरा (Che Guevara)
  • अब्राहम लिंकन (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति)
  • नेल्सन मंडेला (दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति)
  • मदर टेरेसा (महान समाज सेविका)
  • गौतम बुद्ध (बौद्ध धर्म के संस्थापक)
  • विलियम शेक्सपियर (महान नाटककार)
  • कार्ल मार्क्स (दार्शनिक)
  • अल्बर्ट आइंस्टीन (वैज्ञानिक)
  • विंस्टन चर्चिल (ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • रवींद्रनाथ टैगोर
  • सुभाष चंद्र बोस
  
इन सितारों ने एक ही फिल्म में निभाए कई किरदार

हिंदी सिनेमा में कई स्टार हैं, जिन्होंने एक फिल्म में कई किरदार निभाए हैं और ये सालों से होता आ रहा है। फिल्म नवरात्रि में शिवाजी गणेशन ने 9 किरदार निभाए थे। इसके अलावा संजीव कुमार ने फिल्म नया दिन नई रात में 9 किरदार निभाए।



कमल हासन ने दशावतारम में दस किरदार निभाए थे। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने व्हाट्स योर राशि में 12 किरदार निभाए। इसके अलावा गोविंदा ने फिल्म हद कर दी आपने में 6 से ज्यादा किरदार निभाए थे।

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की King को लेकर सिद्धार्थ आनंद ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, रिलीज डेट पर आया बड़ा अपडेट
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150142

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com