जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। कस्बे के मोहल्ला बुध बाजार में सात वर्षीय बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्वजन घायल बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चे के चेहरे पर पांच टांके आए हैं।
रविवार की सुबह लगभग सात बजे कस्बे के मोहल्ला बुध बाजार निवासी संदीप का सात वर्षीय पुत्र भारत उर्फ लडडू घर के बाहर निकला। उसी समय घर के बाहर मौजूद आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने हमला कर बच्चे के गाल पर काट लिया।
कुत्ते के काटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मुंह से ऊपर की ओर हिस्सा बुरी तरह फट गया। वहीं पर खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो स्वजन को भारत उर्फ लडडू के गाल पर कुत्ते के काटने का पता चला। स्वजन उसे उपचार के लिए सीएचसी जानसठ पहुंचे, जहां पर डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में बच्चे को एआरवी वैक्सीन के साथ ही एआरएस सीरम लगाया गया। साथ ही उसके गाल पर पांच टांके भी लगाए गए। उसके बाद उसे उपचार देकर घर भेज दिया।
बच्चे के पिता ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों से बनी समस्या का निस्तारण होना चाहिए। आए दिन आवारा कुत्ते हमला कर रहे हैं। इससे लोगों में दहशत है। बच्चों के घर से बाहर निकलने पर कुत्तों के काटने का डर बना रहता है।
एसडीएम राजकुमार भारती ने कहना है कि नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी नीलम पांडे को आवारा कुत्तों काे पकड़ने के लिए कहा गया है। ताकि इस प्रकार की घटना फिर से न हो।
15 दिन में छह लोगों को कुत्तों ने काटा
कस्बे के मोहल्ला बुध बाजार में ही पिछले 15 दिनों में कुत्ते के काटने से लगभग छह लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से दो तो बच्चे हैं। दोनों के ही मुंह पर कुत्तों ने काटकर उन्हें घायल किया है। स्वजन ने घायलों का इलाज सीएचसी जानसठ में कराया था। |
|