search
 Forgot password?
 Register now
search

IBPS Exam Calendar 2026-27: आईबीपीस ने पीओ एसओ क्लर्क सहित अन्य भर्तियों के लिए एग्जाम कैलेंडर किया जारी, पढ़ें डिटेल

Chikheang 1 hour(s) ago views 290
  

IBPS Exam Calendar 2026-27



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रतिवर्ष पीओ/ एसओ/ क्लर्क/ ऑफिसर/ ऑफिस असिस्टेंट/ कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) आदि पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली जाती हैं। जो भी अभ्यर्थी आईबीपीएस की इन भर्तियों की तैयारी में लगे हैं उनके लिए वर्ष 2026-27 में होने वाले एग्जाम के लिए कैलेंडर जारी कर डेट्स की घोषणा कर दी गई है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों को ध्यान में रखकर अपनी भर्ती तैयारियों को तेज कर सकते हैं।
आईबीपीएस एग्जाम कैलेंडर 2026-27

आईबीपीएस द्वारा एग्जाम कैलेंडर ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध करवाया गया है। उम्मीदवार इस पेज से सभी भर्तियों की एग्जाम डेट्स के साथ ही PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।

PSBs – CRP PO/MT-XVI, CRP SPL-XVI & CRP CSA -XVI
एग्जाम का नाम प्रीलिम एग्जाम डेटमेंस एग्जाम डेट
प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT)22 एवं 23 अगस्त 20264 अक्टूबर 2026
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SPL)29 अगस्त 2026 1 नवंबर 2026
कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA)10 एवं 11 अक्टूबर 202627 दिसंबर 2026


RRBs - CRP RRBs-XV (Officers Scale I, II & III) and CRP RRBs-XV (Office Assistants)
परीक्षा का नामप्रीलिम एग्जाम डेटमेन/सिंगल एग्जामिनेशन
ऑफिसर स्केल 121 एवं 22 नवंबर 202620 दिसंबर 2026
ऑफिसर स्केल 2 एवं 3 NA20 दिसंबर 2026
ऑफिस असिस्टेंट6, 12 एवं 13 दिसंबर 2026  30 जनवरी 2027


IBPS Exam Calendar 2026-27 PDF Link

  
एग्जाम कैलेंडर के साथ रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस की डिटेल भी साझा

आईबीपीएस की ओर से एग्जाम कैलेंडर जारी होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस की प्रक्रिया की जानकारी भी साझा की गई है। नोटिफिकेशन के मुतबिक पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से होगी और जहां भी लागू हो, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही पंजीकरण होगा।

  • उम्मीदवारों को अधिसूचना में दिए गए निर्देशों के अनुसार निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे:


(1) आवेदक की फोटो – 20 से 50 केबी (.jpeg फ़ाइल)
(2) आवेदक के हस्ताक्षर – 10 से 20 केबी (.jpeg फ़ाइल)
(3) आवेदक के अंगूठे का निशान – 20 से 50 केबी (.jpeg फ़ाइल)
(4) हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गई प्रति, जो संबंधित अधिसूचना में उपलब्ध प्रारूप के अनुसार होगी – 50 से 100 केबी (.jpeg फ़ाइल)

  • अपलोड की गई फोटो हाल ही की पासपोर्ट आकार की रंगीन होनी चाहिए और स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों को आवेदन के समय वेबकैम या मोबाइल फोन का उपयोग करके अपनी “लाइव फोटो“ खींचकर अपलोड करनी होगी।
  • अपलोड किए गए हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से दिखाई देने चाहिए और बड़े अक्षरों में नहीं होने चाहिए।


यह भी पढ़ें- Career in Food Safety: इन एग्जाम से चुनें फूड सेफ्टी की फील्ड में सुनहरा भविष्य
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154219

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com