Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि पिछले नौ वर्षों में राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60 लाख से अधिक परिवारों को आवास लाभ दिया गया है, और रविवार को 2 लाख से अधिक परिवारों के जुड़ने से यह संख्या 62 लाख तक पहुंच गई है।
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 2.09 लाख स्वीकृत लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त ट्रांसफर की। जिसके बाद उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में परिवारों का पक्का घर पाने का सपना पूरा हुआ है।“
यह एक ऐतिहासिक कदम है
सीएम योगी ने कहा, “यह गरीबों, मध्यम वर्ग और शहरी जरूरतमंदों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। नगर निकायों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी लाभार्थी के साथ किसी भी स्तर पर कोई अनियमितता न हो, निर्माण सामग्री समय पर और उचित दरों पर उपलब्ध हो और किश्तें समय पर जारी की जाएं।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tragic-accident-in-bengaluru-a-woman-and-her-8-year-old-son-on-their-way-to-school-were-crushed-by-a-college-bus-driver-absconded-article-2343357.html]Bengaluru Road Accident: बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा, स्कूल जा रही महिला और उसके 8 वर्षीय बेटे को कॉलेज बस ने कुचला, चालक फरार अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 11:20 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-darbhanga-kathavachak-shravan-thakur-arrested-for-allegedly-raping-minor-on-pretext-of-marriage-article-2343311.html]Darbhanga Rape Case: दरभंगा में कथावाचक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया कुकर्म, फिर कराया एबॉर्शन; पुलिस ने किया गिरफ्तार अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 11:19 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/earthquake-hits-delhi-2-8-magnitude-epicentre-in-north-delhi-ncs-article-2343265.html]Earthquake In Delhi: भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली, रिक्टर स्केल पर 2.8 रही तीव्रता अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 10:32 AM
उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत मिशन ने क्रांति ला दी है। लोग अब स्वच्छता के साथ जीने लगे हैं। सरकार ने माफिया को हटाया और जनता ने गंदगी साफ की, जिसके कारण उत्तर प्रदेश ने प्रगति की। आज लाभार्थियों के खातों में सीधे 2,094 करोड़ रुपये भेजे गए।”
मौनी अमावस्या पर 4 करोड़ लोगों ने स्नान किया
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “मौनी अमावस्या पर अब तक प्रयागराज की पवित्र त्रिवेणी नदी में 4 करोड़ लोगों ने स्नान किया है। ऐसे पवित्र अवसर पर आवास योजना की पहली किस्त मिलना लाभार्थियों के लिए एक विशेष उपहार है।”
लाभार्थियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र लिखने की अपील की और विश्वास जताया कि समयबद्ध तरीके से आवास निर्माण पूरा होने से राज्य मजबूत और आत्मनिर्भर बनेगा।
योगी ने कहा कि सबसे अधिक लाभार्थियों वाले जिलों में गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, प्रतापगढ़, अलीगढ़, बिजनौर, कुशीनगर, प्रयागराज, अयोध्या और महाराजगंज शामिल हैं।
आवास मिलने के बाद लोग आत्मनिर्भर बनें
अयोध्या और सोनभद्र के उदाहरण देते हुए योगी ने बताया कि कैसे आवास मिलने के बाद परिवारों ने ई-रिक्शा, डेयरी आदि का काम शुरू किया और आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल की।
सीएम योगी ने कहा, “यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और नेतृत्व का परिणाम है। आवास केवल छत नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की नींव है। आवास के साथ-साथ शौचालय, बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला गैस और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।”
बता दें कि इस कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: RJD: आरजेडी में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज,तेजस्वी यादव की ताजपोशी की तैयारी; रोहिणी आचार्य ने फिर बोला तीखा हमला |