तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह
जागरण संवाददाता, पटना। दिल्ली से पटना आ रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह के बाद बिहार रेल पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पटना जंक्शन सहित राज्य के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एहतियात के तौर पर ट्रेनों और स्टेशन परिसरों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो।
शनिवार की रात तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने के बाद अलीगढ़ से लेकर डीडीयू (पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) तक ट्रेन को रोक-रोककर जांच की गई।
रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने पूरे कोच की तलाशी ली। हालांकि, जांच के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और बाद में इसे पूरी तरह अफवाह करार दिया गया। बावजूद इसके, रेल प्रशासन और पुलिस ने इसे हल्के में लेने के बजाय पूरे सिस्टम को अलर्ट पर रख दिया है।
बम अफवाह के बाद पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर, आरा, गया समेत अन्य महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है।
प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों के साथ-साथ आने-जाने वाली एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के कोचों की भी बारीकी से तलाशी ली जा रही है। यात्रियों के सामान पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।
रेल पुलिस ने स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए सादे लिवास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। ये जवान यात्रियों के बीच रहकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
खास बात यह है कि कई पुलिसकर्मी बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस हैं, जिससे गश्त और जांच की हर गतिविधि रिकॉर्ड की जा सके। इससे न सिर्फ सुरक्षा बढ़ी है, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
रेल पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के डीएसपी को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। स्टेशन परिसरों, प्रवेश और निकास द्वार, प्रतीक्षालय, पार्किंग एरिया और प्लेटफार्म पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और लावारिस सामान पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
रेल पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराएं नहीं। अगर किसी यात्री को स्टेशन या ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत रेल पुलिस, आरपीएफ या स्टेशन अधिकारियों को इसकी सूचना दें। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सतर्कता ही सुरक्षा की सबसे मजबूत कड़ी है।
रेल प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बम की अफवाह भले ही झूठी निकली हो, लेकिन सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इसी कारण राज्यभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जांच और निगरानी का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। |
|