search
 Forgot password?
 Register now
search

Sikandar के महाफ्लॉप होने के बाद Rashmika Mandanna का खुलासा, शूटिंग के बीच बदली गई थी स्क्रिप्ट; ये है वजह!

LHC0088 Yesterday 09:56 views 290
  

सिकंदर को लेकर रश्मिका मंदाना ने किया खुलासा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर सिकंदर (Sikandar) से काफी उम्मीदें लगाई गई थीं, लेकिन जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो पहले तो खूब आलोचना मिली और फिर बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गई।

सिकंदर में सलमान खान (Salman Khan), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। टाइगर 3 के बाद उम्मीद थी कि सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी।
सिकंदर की बदल गई थी स्क्रिप्ट

मगर यह फिल्म बुरी तरह पिट गई। फिल्म के लिए सलमान खान को आलोचना सहनी पड़ी। अब करीब एक साल बाद रश्मिका मंदाना ने सिकंदर को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट बीच में ही बदल दी गई थी। जो कहानी उन्हें सुनाई गई थी, वह नहीं थी।
पहले रश्मिका को सुनाई गई थी अलग स्क्रिप्ट

तेलुगु जर्नलिस्ट प्रेमा के साथ बातचीत में रश्मिका मंदाना ने सिकंदर को साइन करने के अपने फैसले के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि मैंने मुरुगादॉस सर से बात की थी, बेशक बाद में जो हुआ वह बहुत अलग था लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो वह सच में काफी अलग स्क्रिप्ट थी। आम तौर पर फिल्मों के साथ ऐसा होता है।“

यह भी पढ़ें- Dear Comrade की हिंदी रीमेक में रश्मिका और विजय की जगह लेंगे ये हीरो-हीरोइन, पुरानी फिल्म में लगेगा नया तड़का!

  
क्यों बदली सिकंदर की स्क्रिप्ट?

रश्मिका मंदाना ने आगे कहा, “जब आप कुछ सुनते हैं तो वह एक कहानी होती है जो आपने सुनी है लेकिन फिल्म बनने के दौरान परफॉर्मेंस, एडिटिंग और रिलीज के समय के हिसाब से चीजें बदल जाती हैं। चीजें बदलती हैं और यह बहुत आम बात है। तो सिकंदर के साथ भी ऐसा ही हुआ।“
रश्मिका मंदाना की फिल्में

साल 2025 रश्मिका मंदाना के लिए काफी खास रहा। उन्होंने छावा और द गर्लफ्रेंड जैसी हिट फिल्में दीं। अब वह एनिमल पार्ट 2, मायसा, कॉकटेल 2 और रेनबो अपकमिंग मूवीज पर काम कर रही हैं। उनके पास लाइनअप में पुष्पा 3 भी है।  

यह भी पढ़ें- O’ Romeo के बीच शाहिद कपूर की एक और फिल्म इस साल होगी रिलीज? देखने को मिलेगा एकदम नया अवतार
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152743

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com