जागरण संवाददाता, सोनीपत। कड़ाके की ठंड और शीतकालीन अवकाश के विस्तार के बाद सोमवार से जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल फिर से खुल जाएंगे। स्कूलों में रौनक लौटने के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी तेज होगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बड़ा बदलाव करते हुए नई डेटशीट जारी कर दी है।
निदेशालय द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी और पांच फरवरी को परीक्षाएं होंगी। पहले 23 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथियों को आगे बढ़ाया गया है। अब कक्षा 10वीं की हिंदी की प्री-बोर्ड परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
वहीं, कक्षा 12वीं के गणित, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषयों की परीक्षा अब पांच फरवरी को होगी। विभाग का तर्क है कि यह बदलाव विद्यार्थियों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय देने और व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किया गया है।
18 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी छुट्टियां
पहले शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी तक थे, लेकिन शीतलहर को देखते हुए सरकार ने इसे 18 जनवरी तक बढ़ा दिया था। सोमवार सुबह से सभी कक्षाओं की नियमित पढ़ाई शुरू हो जाएगी। स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं कि बदली हुई तिथियों की सूचना तुरंत विद्यार्थियों और अभिभावकों तक पहुंचाएं।
प्री-बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को तैयारी के लिए उचित समय मिल सके। सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं, सभी शिक्षक और विद्यार्थी नई ऊर्जा के साथ शैक्षणिक गतिविधियों में जुटें।
-
-नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत |