अस्पताल में स्वजन, इंसेट में मृतक की फोटो।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। घर से डीजे बजाने निकले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दो युवक उसका शव बाइक पर लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तथा छोड़ कर चले गए। अस्पताल पहुंचे स्वजन ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। एसपी, एएसपी व तीन थानों की पुलिस ने उन्हें समझा कर मामला शांत कराया।
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मर मौत, स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप
अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मेहम्मदी सराय में मनोज कुमार का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी वीरवती के अलावा बेटा सुमित, परमीत, रोहित व मयंक तथा बेटी प्रीति व आयुषी हैं। चौथे नंबर का 23 वर्षीय बेटा रोहित डीजे बजाने का काम करता था। जोया निवासी अर्जुन डीजे पर काम करता था। रविवार दोपहर वह घर से निकला था। शाम को स्वजन ने काल कर पूछा तो बताया था कि काम पर जा रहा है, जल्दी आ जाएगा। उसके बाद रोहित घर नही लौटा।
बाइक सवार जिला अस्पताल में छोड़ कर चले गए युवक का शव
रविवार रात 9 बजे स्वजन को मुहल्ले के लोगों से सूचना मिली के रोहित का एक्सीडेंट हो गया है तथा वह जिला अस्पताल में है। लिहाजा स्वजन वहां पहुंचे तो बेटे का शव मिला। चिकित्सक ने बताया कि बाइक सवार पिंटू व उसका साथी यहां भर्ती कर गए हैं। रोहित के सीने में दाएं ओर छेद बना था। पैर की खाल भी उधड़ी हुई थी। स्वजन ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
मौके पर एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी अखिलेश भदौरिया, सीओ अभिषेक यादव व अवधभान भदौरिया के साथ ही नगर कोतवाली, देहात व नौगावां सादात थाने की पुलिस भी आ गई। हंगामा कर रहे स्वजन को समझा कर मामला शांत कराया। एसपी ने तीन टीम गठित कर संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के लिए भेजा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। |