सांकेतिक तस्वीर।
विद्याराम नरवार, आगरा। जिले में आठ लाख 78 हजार 110 डुप्लीकेट मतदाता हैं। जिनका सत्यापन 20 फरवरी तक किया जाना है। जहां पर परिवार रह रहा है। जहां के मूल निवासी हैं, वहीं ऐसे मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल रहेगा। इसके लिए आधार कार्ड देना होगा। आधार कार्ड न दिए जाने के स्थिति में मतदाता सूची से नाम काट सकता है। इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही न करें। सत्यापन का कार्य चल रहा है।
डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन के लिए खंड विकास अधिकारियों को बनाया नोडल
पंचायत निर्वाचक नामावली में 878110 मतदाता डुप्लीकेट हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐसे डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इनका सत्यापन विकास खंडवार होना है। संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी को नोडल बनाया गया है।
20 फरवरी तक चलेगा सत्यापन, इसके बाद 28 मार्च को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
विकास खंडवार सूची उपलब्ध कराई गई। जिसके आधार पर डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन ग्राम पंचायत स्तर पर कराया जा रहा है। इस कार्य में बीएलओ की मदद के लिए ग्राम स्तरीय कार्मिक को नियुक्त कर दोनों संयुक्त रूप से सत्यापन करने का कार्य करेंगे। जिससे डुप्लीकेट मतदाता वास्तविक निवास स्थान पर बने रहेंगे, जिससे नियमानुसार नाम काटा जा सकेगा।
आधार के चार अंक हैं जरूरी
सत्यापन के दौरान आधार कार्ड देना होगा। आधार कार्ड के पीछे के चार अंक जरूरी हैं। सत्यापन में मतदाता को भी रुचि लेनी होगी।
ये है कार्यक्रम
20 फरवरी तक सत्यापन
28 मार्च को सूची का अंतिम प्रकाशन
विकास खंडवार डुप्लीकेट मतदाता
- विकास खंड का नाम डुप्लीकेट मतदाता
- बरौली अहीर 98162
- बिचपुरी 49833
- अकोला 58127
- फतेहाबाद 71421
- शमशाबाद 71477
- जगनेर 40114
- खेरागढ़ 57626
- सैंया 65948
- अछनेरा 65084
- फतेहपुरसीकरी 50299
- एत्मादपुर 50953
- खंदौली 58519
- बाह 51510
- पिनाहट 48318
- जैतपुर कलां 40719
डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। विकास खंडवार सूची उपलब्ध कराई गई है। 20 फरवरी तक सत्यापन का कार्य चलेगा। जिससे मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सही हो सके। -
निर्मला फौजदार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, (पंचायत एवं नगरीय निकाय) |
|