जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नगर निगम सदन की पहली बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समर्थित पार्षद सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और फाइनेंस कमेटी के गठन को लेकर हंगामा कर सकते हैं।
दो दिन पहले तक एजेंडे में फाइनेंस कमेटी के गठन का मद शामिल था, लेकिन अंतिम समय में इसको हटा लिया गया। सूत्रों के अनुसार रविवार रात को विधायक के यहां पर बैठक की रणनीति तय करने के लिए कृष्णपाल समर्थित पार्षदों का डिनर भी रखा गया था।
सदन की बैठक में 101 मद रखे गए है। लेकिन कम ही उम्मीद है कि सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव के बिना पार्षद सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ने देंगे। फाइनेंस कमेटी का गठन नहीं होने से कई बड़े प्रोजेक्ट भी अटके हुए है। |