सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, एटा। दिल्ली से आ रहे एक युवक की रोडवेज बस में बैठे-बैठाए मौत हो गई। युवक पहले से बीमार नहीं था। रोडवेज बस के स्टाफ ने उसके शव को पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचाया। उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दी तो वे भी जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।
हलवाईगीरी का काम करता था युवक
30 वर्षीय सोनू रविवार को दोपहर 1.30 बजे दिल्ली से एटा के लिए रोडवेज बस में बैठा था। उसके पास एक बैग, मोबाइल फोन व रुपये थे। सभी सामान सुरक्षित मिला है। रोडवेज बस के स्टाफ ने पुलिस कर्मियों को बताया कि बुलंदशहर तक युवक को सही सलामत देखा गया था, लेकिन इसके बाद उसने कब दम तोड़ दिया, इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया।
पोस्टमार्टम गृह शव लेकर पहुंचा बस का स्टाफ
बस का स्टाफ शाम छह बजे युवक के शव को लेकर पोस्टमार्टम गृह पहुंचा, जहां से शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई तो वह भी पहुंच गई। युवक दिल्ली में हलवाईगीरी का काम करता था। उसने दो बेटी और एक बेटा तथा पत्नी को अपने पीछे छोड़ा है। मृतक की जेब में एक पर्चे में कुछ नंबर लिखे हुए थे, जिनके जरिए उसके परिवार तक सूचना पहुंच गई।
रविवार दोपहर रवाना हआ था युवक
मृतक के एक स्वजन ने फोन पर बताया कि दिल्ली के जिस हलवाई के यहां वह काम करता था उससे बात की तो उसने बताया कि 20 हजार रुपये लेकर गए हैं, लेकिन मृतक के पास से यह रुपये नहीं मिले। परिवार के लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं सोनू के साथ अनहोनी न हुई हो।
मुंह से नहीं निकल रहा झाग
पोस्टमार्टम गृह के कर्मचारियों का कहना था कि प्रथम दृष्टया शव को देखने से ऐसा नहीं लग रहा था कि उसके साथ जहरखुरानी की घटना हुई है, क्योंकि उसके मुंह से झाग भी नहीं निकल रहा था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि युवक की मौत कैसे हुई है।
यह भी पढ़ें- Etah Weather: घने कोहरे और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, मुश्किलें बढ़ीं
यह भी पढ़ें- मैनपुरी के लिए अच्छी खबर, पीपीपी मॉडल पर बनेगा 430 बेड का आधुनिक मेडिकल कॉलेज!
यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी वाले रहें सावधान! कड़ाके की ठंड के बीच आफत बनकर बरसेगी बारिश, इन जिलों में छाएगा घना कोहरा |
|