LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 284
सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मथुरा। शहर के सराफा जगत में तूफान मच गया है। वर्षों के भरोसे को ढाल बनाकर चार दर्जन सराफा व्यापारियों से 10 कारोबारी 2500 किलो की चांदी लेकर फरार हो गए हैं। चांदी की अनुमानित कीमत करीब 75 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एक के बाद एक मामले सामने आने के बाद एसएसपी ने एसपी सिटी को जांच सौंपी हैं। साथ ही शहर के थानों की पुलिस के साथ एलआईयू से गोपनीय जांच शुरू कराई है। कई कारोबारियों के मोबाइल स्विच ऑफ हैं। एक-दो की पुलिस ने लोकेशन ट्रैस कर ली गई है। उनको दबोचने के लिए टीमें राजस्थान और हरियाणा रवाना हो गई हैं।
एसएसपी ने एसपी सिटी से शुरू कराई जांच
कान्हा की धार्मिक नगरी चांदी कारोबार के लिए भी विख्यात है। कई बड़े सराफा कारोबारी चांदी की बिक्री भरोसेमंद कारोबारियों के जरिए करते हैं। ये कारोबारी चांदी की ट्रेडिंग करके दूसरे जिलों के बाजारों में बेचते थे। दिसंबर में चार दर्जन सराफा व्यापारियों की 2500 किलो चांदी लेकर 10 कारोबारी फरार हो गए हैं।
चांदी की कीमत करीब 75 करोड़ रुपये बताई जा रही है। व्यापारियों ने कई दिनों तक संपर्क किया। कुछ दिन बात हुई। इसके बाद से फोन भी बंद हो गए हैं। लगातार संपर्क करने पर भी कुछ पता नहीं चला। इससे सराफा जगत में खलबली मची है।
कारोबारी दिनेश अग्रवाल की उदयपुर में दर्ज है गुमशुदगी, हरियाणा में लोकेशन, तीन टीमें हुईं रवाना
सराफा व्यापारी प्रदीप खंडेलवाल व गोपेश खंडेलवाल ने कारोबारी राजीव उर्फ बनवारी अग्रवाल व उनके बेटे कुशाग्र अग्रवाल तथा सराफा व्यापारी महेश गर्ग, प्रदीप खंडेलवाल ने दूसरे कारोबारी दिनेश अग्रवाल के खिलाफ एसएसपी श्लोक कुमार को शनिवार शाम प्रार्थना-पत्र दिया। दो मामले सामने आने के बाद करीब चार दर्जन व्यापारियों ने भी 10 कारोबारी पर 2500 किलो चांदी लेकर फरार होने का आरोप लगाया है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह को जांच सौंप दी है। साथ ही आठ टीमें लगाकर एलआईयू से गोपनीय जांच भी शुरू कराई है।
पुलिस को आशंका, योजना बनाकर हड़पी करोड़ों की चांदी
वृंदावन के रहने वाले कारोबारी दिनेश राजस्थान के उदयपुर की मंडी में चांदी बेचते थे। दिसंबर में सराफा व्यापारियों से चांदी लेकर वह उदयपुर गए और लापता हो गए। उनके स्वजन ने वहां के थाने में दिनेश की गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। उनका फोन भी बंद है। पुलिस की जांच में उनकी लोकेशन हरियाणा में ट्रेस हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस की तीन टीमें हरियाणा और राजस्थान के लिए रवाना हो गईं हैं। राजस्थान में गुमशुदगी से आशंका जताई जा रही है कि योजना बनाकर व्यापारियों से करोड़ों की चांदी हड़पी गई है। पुलिस जांच में जुटी है।
चांदी का साक्ष्य नहीं दे पा रहे सराफा कारोबारी
करीब 75 करोड़ रुपये की चांदी लेकर फरार हुए 10 कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पुलिस के लिए परेशानी बनी हुई है। सराफा कारोबारी चांदी का कोई साक्ष्य नहीं दे पा रहे हैं। सूत्र ने बताया कि बड़े पैमाने पर चांदी का कारोबार सिर्फ कागजों में लिखकर किया जा रहा है। बिना जीएसटी के पक्के बिल भी नहीं काटे जा रहे हैं। ऐसे में कई सराफा कारोबारी पुलिस की कार्रवाई के लिए सामने भी नहीं आना चाह रहे हैं। वहीं तमाम कारोबारी सामने नहीं आ रहे हैं।
कुछ सराफा व्यापारियों ने प्रार्थना पत्र दिए हैं। एसपी सिटी से जांच शुरू कराई है। पुलिस टीमें लगी हुई हैं। कारोबारियों के पकड़ने जाने पर ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। -
श्लोक कुमार, एसएसपी। |
|