पुलिस पर चाकू से हमला करनेवाला बदमाश पकड़ा गया।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस ने पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस वारदात में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुुलिस के जवानों ने भी हार नहीं मानी। बहादुरी के साथ डटकर मुकाबला करते हुए बदमाश को दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार शाहबाद डेरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके का कुख्यात बदमाश रवि उर्फ पंछी अपने ठिकाने पर मौजूद है। सूचना मिलते ही कांस्टेबल नीरज और हेड कांस्टेबल कुलदीप की टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, बदमाश ने अचानक चाकू निकाल लिया और दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
हमले में कांस्टेबल नीरज और हेड कांस्टेबल कुलदीप मामूली रूप से घायल हो गए, लेकिन दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और पूरी बहादुरी के साथ बदमाश का मुकाबला किया। पुलिसकर्मियों की सूझबूझ और साहस के चलते आरोपित को मौके पर ही दबोच लिया गया। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और हालात को काबू में किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश के कब्जे से एक चाकू और एक देसी कट्टा बरामद किया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित रवि उर्फ पंछी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह इलाके का घोषित बदमाश है। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा। दोनों की हालत स्थिर है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों का हालचाल जाना और उनकी बहादुरी की सराहना की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने और अवैध हथियार रखने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के साथ इस वारदात में कोई और शामिल तो नहीं था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के अस्पताल परियोजनाओं में देरी पर बड़ी कार्रवाई, फर्म पर दो साल का प्रतिबंध और लगा भारी जुर्माना |
|