कार की टक्कर से बाइक सवार श्रमिक की मौत। सांकेतिक फोटो
संवाद सूत्र, झोझूकलां (भिवानी)। नेशनल हाईवे 148 बी पर गांव पालड़ी के समीप कार और जुगाड़ बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर झोझूकलां थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक की पहचान जींद जिले के जुलाना निवासी करीब 55 वर्षीय जसमेर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसमेर दादरी जिले के गांव जावा में ईंट भट्ठे पर काम करता था।
वह बाइक के पीछे रेहड़ी जोड़कर बनाया गया जुगाड़ लेकर किसी काम से जा रहा था। उसी दौरान जब वह नेशनल हाईवे 148 बी पर गांव पालड़ी में पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तो एक ब्रेजा कार ने उसकी जुगाड़ बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया और उसे हादसे में लगी गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे पर हादसा होने के बाद वहां राहगीरों की भीड़ लग गई। इसी दौरान डायल 112 पर काल कर सूचना दी गई। जिसके बाद ईआरवी व झोझू कलां टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया और स्वजनों को सूचना दी है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। |
|