search
 Forgot password?
 Register now
search

दो स्पेशल ट्रेन खुलने के बाद भी मुजफ्फरपुर में पवन एक्सप्रेस में परीक्षार्थियों ने किया कब्जा

deltin33 Yesterday 22:56 views 537
  

पवन एक्सप्रेस के एसी सहित कई बोगियों में कब्जा जमा लिया। जागरण  



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जंक्शन से दो परीक्षा स्पेशल ट्रेन खुलने के बाद भी दरोगा भर्ती की परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों की  एकबारगी  भारी भीड़ हो गई। दोपहर में तो कम लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा देकर शाम को काफी संख्या में अभ्यर्थी पकहुंच गए। इस दौरान पवन सहित कई ट्रेनों में कब्जा जमा लिया।

35 हजार परीक्षार्थियों के आगमन को लेकर पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल द्वारा दोपहर करीब तीन बजे मुजफ्फरपुर से सिवान और शाम को करीब सात बजे मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी गई। उसके बाद भी पवन एक्सप्रेस के एसी सहित कई बोगियों में कब्जा जमा लिया।

कुछ अभ्यर्थी तो इमरजेंसी खिड़की से बोगी के अंदर घूसते नजर आए। लेकिन दोपहर में चार ट्रेनों के आगमन होने पर यात्रियों के बंटने से भीड़ कम हो गई और यात्रियों को चढ़ने में आसानी हुई।

उस वक्त जोगबनी से पाटलिपुत्र, बरौनी से गोंदिया जाने वाली गोंदिया एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस अन्य ट्रेनें रहने के कारण अभ्यर्थी उसमें चढ़ गए। इसलिए स्पेशल ट्रेन में उतनी भीड़ नहीं रही। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार और जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
स्वतंत्रता सेनानी के पेंट्रीकार में एक भी संविदा कर्मी का आचरण प्रमाणपत्र नहीं

मुजफ्फरपुर । नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में इन दिनों काफी गंदगी रहने की शिकायत लगातार मिल रही है। इसको लेकर कुछ रेल अधिकारियों द्वारा जब इसकी जांच की गई तो पेंट्रीकार में काफी गंदगी पायी गई।

पेंट्रीकार के मैनेजर से पूछताछ करने पर 12 संविदा कर्मियों के द्वारा काम कराए जाने की जानकारी दी गई। लेकिन सभी लोगों का जब आचरण प्रमाणपत्र मांगा गया तो एक भी किसी का आचरण प्रमाणपत्र नहीं था। जबकि मेडिकल प्रमाणपत्र बना रखा था। इसको लेकर मैनेजर को चेतावनी देते हुए समस्तीपुर रेलमंडल को रिपोर्ट भेज दिया गया है।

बता दें कि आए दिन पेंट्रीकार में काम करने वाले संविदा कर्मियों द्वारा शराब पीकर यात्रियों के साथ दुव्यZहार करने का मामला समाने आया था। सप्तक्रांति एक्सप्रेस में पेंट्रीकार संचालक पर कई बार महिला से छेड़खानी का आरोप लग चुका है। जीआरपी मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज में केस भी दर्ज है। उसके बाद भी इन लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463658

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com