LHC0088 • Yesterday 21:56 • views 175
झांसी में प्रेमिका की हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर चूल्हे में जलाया। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, झांसी। सेवानिवृत्त रेलकर्मी ने हैवानियत की हद पार करते हुए उसने साथ लिव-इन में रह रही उम्र में 25 वर्ष छोटी प्रेमिका की हत्या कर दी। इसके बाद 10 दिन तक कमरे में शव को रखे रहा और टुकड़े-टुकड़े कर चूल्हे में जलाता रहा। दो शादियां कर चुका आरोपित शनिवार रात प्रेमिका के शव के जले टुकड़े, हड्डियां आदि को नीले बक्से में रखकर अपने बेटे के सहयोग से ठिकाने लगाने निकला।
जिस ऑटो में बक्से को रखा, उसके चालक ने सैंयर गेट तक पहुंचाने के बाद पुलिस को फोन कर दिया। बक्से से निकलते पानी और बदबू के चलते उसे मामला संदिग्ध लगा था।
पुलिस ने रविवार शाम आरोपित को सैंयर गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आ रहा है कि प्रेमिका लगातार ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग कर रही थी।
पुलिस के अनुसार रेलवे से सेवानिवृत्त 62 वर्षीय राम सिंह परिहार सैंयर गेट का रहने वाला है। उसकी पहले से दो शादियां हो चुकी हैं। पहली पत्नी निशा नन्दनपुरा में रहती है। मिनर्वा के पास दूसरी पत्नी गीता, अपने पुत्र नितिन, बहू और अन्य बच्चों के साथ रहती है।
राम सिंह अपने से 25 वर्ष छोटी प्रीति रैकवार के साथ लिव इन में लहर गांव में किराये के मकान में रहता था। सीपरी बाजार थानाप्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार दूसरी पत्नी गीता ने बताया कि आईटीआई के पास रहने वाली प्रीति रैकवार का राम सिंह परिहार के यहां आना-जाना था।
दोनों के बीच संबंध हो गए। मिनर्वा के पास रहने वाले ऑटो चालक जय सिंह पाल ने पुलिस को बताया कि मुहल्ले का रहने वाला नितिन उसके पास शनिवार की रात आया और कहा, उसके पिता कुछ सामान, बक्सा आदि लेकर यहां रहने आ रहे हैं। 400 रुपये किराया तय करके जय सिंह साथ में लहर गांव चला गया।
वहां राम ¨सह परिहार ने नितिन व उसके दोस्तों के साथ एक नीले रंग के बाक्स को ऑटो में रखवाया। चालक ने बताया कि बाक्स में से पानी निकल रहा था। बदबू भी आ रही थी। ऑटो के पीछे बाइक से स्वयं राम ¨सह चलने लगा, लेकिन रास्ते में कब गायब हो गया, पता ही नहीं चला।
नितिन और उसके दो-तीन दोस्त ऑटो के साथ पीछे-पीछे चल रहे थे। मिनर्वा चौराहा के पास दाऊ समोसे वाली गली के अंदर फूटा चौपड़ा में एक मकान के पास उन लोगों ने बक्सा उतार लिया। चालक ने किराये के पैसे लिए, पर मामला संदिग्ध देखते हुए डायल 112 को फोन कर दिया।
पुलिस पहुंची और बॉक्स को खोला तो उसके अंदर शव के जले हुए टुकड़े, कुछ हड्डियां, कोयला एवं पानी भरा था। पुलिस नितिन को लेकर लहर गांव में किराये के मकान पर गई और वहां पर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस के अनुसार, गीता को राम सिंह ने बताया था कि प्रीति उससे पैसों की मांग करने लगी थी। इसके चलते सात जनवरी को प्रीति की हत्या कर दी थी। |
|