इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
बाबुल दीप, मुजफ्फरपुर । निजी तो दूर सरकारी भूमि के दाखिल खारिज व जमाबंदी में भी अंचल स्तर पर शिथिलता बरती जा रही है। सरकारी भूमि की अवैध तरीके से बिक्री व दाखिल खारिज करने के कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी अंचलों में इसे लेकर गंभीरता नहीं दिख रही है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव ने इसपर आपत्ति जताई है। उन्होंने सभी जिलों को अंचलवार लंबित मामलों का पूरा ब्योरा भेजा है। आंकड़ों के अनुसार, 10 हजार से अधिक मामले अंचल स्तर पर लंबित रखे गए हैं। कई अंचल तो ऐसे हैं, जिन्होंने एक भी आवेदन का निष्पादन तक नहीं किया।
सचिव ने इस कार्यशैली को चिंताजनक बताया है। उन्होंने सभी समाहर्ताओं को इसकी जवाबदेही सौंपी है और नियमित मानिटरिंग कर इन लंबित वादों का त्वरित निष्पादन करने को कहा है। मुजफ्फरपुर में भी 188 मामलों में सरकारी भूमि का दाखिल खारिज व जमाबंदी की प्रक्रिया चल रही है। इसमें कई मामले तो ऐसे हैं, जिन्हें तीन-तीन माह से लंबित रखा गया है। बोचहां समेत कई अंचलों में एक भी आवेदनों का निष्पादन नहीं किया गया।
सरकारी भूमि का किया जा रहा सत्यापन
एक ओर जिले में सरकारी भूमि के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है और दूसरी तरफ दाखिल खारिज व जमाबंदी संबंधित विभाग या राष्ट्रपति के नाम से करने में शिथिलता बरती जा रही है।
सचिव ने कहा कि राज्य स्तर पर इसकी समीक्षा हुई तो पाया गया कि मात्र 22.86 प्रतिशत आवेदनों का ही निष्पादन किया गया। इससे स्पष्ट है कि अंचल स्तर पर इस कार्य को करने में रुचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने जारी पत्र में कहा कि सरकारी हित, राजस्व संरक्षण व अभिलेख की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए दाखिल खारिज शीघ्र कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।
बिक गई थी कृषि विभाग की जमीन
पिछले दिनों कांटी में कृषि विभाग की जमीन को इसी प्रकार बेच दिया गया था। यही सीओ ने इसका दाखिल खारिज भी कर दिया गया। मामला उजागर होने पर कांटी सीओ को निलंबित किया गया। अब इसकी जमाबंदी रद करते हुए फिर से इसे कृषि विभाग के नाम पर किया गया। इसी प्रकार रामदयालु में भी एनएचएआइ जमीन की अवैध तरीके से बिक्री, दाखिल खारिज व जमाबंदी का मामला प्रकाश में आ चुका है।
जिले में अंचलवार प्राप्त आवेदन व निष्पादन की स्थिति
अंचल - प्राप्त आवेदन - 90 दिनों तक लंबित - निष्पादित - प्रतिशत
- बोचहां - 33 - 33 - 00 - 00
- गायघाट - 17 - 17 - 00 - 00
- कांटी - 09 - 05 - 04 - 44.44
- मड़वन - 04 - 04 - 00 - 00
- मीनापुर - 05 - 05 - 00 - 00
- मोतीपुर - 10 - 01 - 08 - 80.00
- मुशहरी - 16 - 10 - 06 - 37.50
- पारू - 38 - 23 - 15 - 39.47
- सरैया - 56 - 38 - 12 - 26.92
|
|