सड़क हादसे में घायल की मदद करने वाले होंगे सम्मानित।
जागरण संवाददाता, सिवान। Good Samaritan Award: सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की समय पर मदद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने अहम कदम उठाया है।
नए नियम के तहत अब सड़क दुर्घटना में घायल एवं पीड़ित लोगों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि पहले इस योजना के तहत मदद करने वाले को 5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
पहले एक घंटे में इलाज जरूरी
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद घायल को स्वर्णिम घंटा यानी दुर्घटना के पहले एक घंटे के भीतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना अत्यंत हीं आवश्यक होता है।
इस महत्वपूर्ण समय में जो भी व्यक्ति घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करेगा, उसे राहवीर की संज्ञा दी जाएगी। साथ हीं उसे विभाग और सरकार की ओर से पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
समाज में जाएगा सकारात्मक संदेश
उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से सड़क दुर्घटना में तड़पते लोगों को अब समय पर सहायता मिल सकेगी। इस पहल का उद्देश्य समाज में सकारात्मक संदेश देना है।
अब लोग राहगीर बनकर हीं नहीं बल्कि राहवीर बनकर चलेंगे। और सड़क पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर बिना संकोच पीड़ितों की मदद करेंगे।
यह योजना गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है, ताकि मानवीय संवेदनाओं को बल मिल सके। |
|