प्रयागराज के घूरपुर में एसटीएफ की गिरफ्त में आया अंतरराज्यीय मेव गिरोह का सरगना अनवर। सौ. पुलिस मीडिया सेल
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पिछले पांच साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा फरार चल रहे अंतरराज्यीय मेव गिरोह के सरगना अनवर उर्फ इमरान उर्फ इबरान उर्फ मेव को दबोच लिया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने रविवार को घूरपुर क्षेत्र से इमरान की गिरफ्तारी की। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इमरान मूलरूप से बुलंदशहर के चिरचिटा सलेमपुर का निवासी है। मौजूदा समय में वह चित्रकूट के बरगढ़ गल्ला मंडी में रह रहा था।
गिरफ्तारी के बाद घूरपुर थाने में दाखिल किया गया
बताया गया है कि एसटीएफ आगरा यूनिट के एएसपी राकेश की अगुवाई में टीम वांछित और इनामिया अपराधियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि प्रयागराज के घूरपुर थाने से वांछित 50 हजार का इनामी अनवर उर्फ इमरान किसी घटना को अंजाम देने के लिए फिर से इलाके में पहुंचा है।इस पर एसटीफ दारोगा योगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रवेंद्र, दिनेश समेत अन्य की टीम ने घेराबंदी करके फरार अनवर को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे घूरपुर थाने में दाखिल किया गया।
5 वर्ष पूर्व घूरपुर कस्बे में साथियाें संग की थी डकैती
एसटीएफ का कहना है कि अनवर ने पांच साल पहले अपने साथी सिराजु, आमिर, फखरुद्दीन उर्फ नेता, जाविर, भीम सिंह और राम आसरे उर्फ इलाहाबादी के साथ मिलकर घूरपुर कस्बा में डकैती की थी। यह गिरोह उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड में भी अपराध करता था। गिरफ्तार नहीं होने पर उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। फरारी के दौरान वह अपनी ससुराल बरगढ़ चित्रकूट में भी छिपा था। अनवर के खिलाफ चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज में 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज नगर निगम की 365 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा, बना लिए गए हजारों आलीशान मकान, अब कसेगा शिकंजा
यह भी पढ़ें- प्रयागराज का आजाद पार्क, खुसरोबाग व IIIT होगा नो डाग जोन, गली-सड़कों व सार्वजनिक स्थलों से भी पकड़े जाएंगे आवारा कुत्ते |