जागरण संवाददाता, मेरठ।सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में इकोनॉमिक्स की परीक्षा 18 मार्च को होगी। इस परीक्षा की अंतिम तैयारियों के लिए परीक्षार्थियों के पास करीब 58 दिन का समय है। बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारी के लिए मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल, शास्त्रीनगर की एचओडी इकोनॉमिक्स डा. अनीता भारद्वाज जरूरी सुझाव दे रही हैं।
यहां से डाउनलोड करें सीबीएसई कक्षा-12 इकोनॉमिक्स का मॉडल पेपर model paper Eco xii 2025-26.pdf
डा. अनीता भारद्वाज के अनुसार बोर्ड परीक्षा में इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र) की अच्छी तैयारी के लिए उच्च भारांक वाले अध्यायों को प्राथमिकता दें, जैसे आय एवं रोजगार का निर्धारण। परीक्षार्थी आलोचनात्मक सोच (क्रिटिकल थिंकिंग) आधारित प्रश्नों का अधिक अभ्यास करें, क्योंकि प्रश्न पत्र में च्वाइस बेस्ड क्वेश्चन का प्रतिशत बढ़कर 50% हो गया है। अपने उत्तरों में सभी महत्वपूर्ण आर्थिक शब्दों, परिभाषाओं और अवधारणाओं को रेखांकित (अंडरलाइन) अवश्य करें। छह अंक वाले लंबे उत्तरों के अंत में एक संक्षिप्त, एक-पंक्ति का निष्कर्ष या प्रभाव अवश्य लिखें।
इकोनॉमिक्स मॉडल पेपर की आंसर की वेबसाइट www.jagran.com पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षार्थी मॉडल पेपर को हल कर अपने उत्तर का मिलान भी कर सकते हैं।
कल देखें
मंगलवार के अंक में देखें सीबीएसई कक्षा 12वीं फिजिकल एजुकेशन का मॉडल पेपर और आंसर। |
|