LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 394
संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। तीर्थ नगरी प्रयागराज में आयोजित माघ मेला त्रिवेणी संगम में मौनी अमावस्या पर्व पर गंगा स्नान जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शनिवार व रविवार में अकबरपुर डिपो परिवहन निगम की 90 बसों का संचालन हुआ।रविवार सुबह डिपो में बसों का टोटा पड़ गया और दिल्ली,कानपुर,लखनऊ,गोरखपुर, आजमगढ़-मऊ रूट इक्का दुक्का बसे का संचालन हुआ।जिस पर यात्री सवार होने के लिए झगड़ती रही।
कुछ यात्री कंधा तथा सर पर सामान लेकर बस की तलाश में लोक निर्माण विभाग कार्यालय, पटेल नगर तहसील तिराहा,शिव बाबा,दोस्तपुर रोड बस के इंतजार में दौड़ते रहे।रोडवेज सेवाएं प्रभावित होने से जिसका फायदा डागामार वाहन खूब फायदा उठाएं यात्रियों से मनचाहा किराया, सवारी बैठाने के लिए निजी संसाधन के चालक परिचालक एक दूसरे से झगड़ा कर रहे हैं।अकबरपुर डिपो से 116बसें संचालन किया जाता है।
90 बसों का हुआ संचालन
रविवार को दो बस श्रवण धाम महोत्सव में श्रद्धालुओं को जाने के लिए जिला मुख्यालय से संचालित किया गया। जिला मुख्यालय अकबरपुर, टांडा,रामनगर,जलालपुर, कमरिया घाट तथा गोविंद साहब व भीटी,कटेहरी, महरुआ से 90 बसों संचालन हुआ।पांच बसें डिपो की मरम्मत कार्यशाला में सर्विसिंग के लिए खड़ी रही।
इसके अलावा अन्य बसों मुख्यमंत्री जनता सेवा में संचालित किया गया। यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए निजी वाहनों में महंगा शुल्क अदा करना पड़ा। यात्री अकबरपुर के संजय शर्मा ने बताया कि पिताजी की दवा लखनऊ लेने जाना था लेकिन बस नहीं मिली ट्रेन का सहारा लेना पड़ा।
दीपक वर्मा कहते हैं कि कानपुर दुकान का सामान लेने के लिए जाना था लेकिन बस नहीं मिली निजी साधन से रवाना हुए। बस इंतजार में दिन बीत गया उमेश कसौधन ने बताया कि दुकान का सामान आर्डर लगाने के लिए दिल्ली जाना था। लेकिन सुबह एक बस रवाना हुई दोपहर बाद दिल्ली के लिए बस नहीं गई जिससे अब अगले दिन दिल्ली के लिए जाना होगा।
माघ मेला की वजह से शासन के निर्देश पर सभी बसों को मेले में लगाया गया था। सोमवार से सभी रूट पर सेवा संचालित किया जाएगा। जिन रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक रही उन पर बसों का संचालन हुआ। -कुंवर हरिओम श्रीवास्तव- एआरएम |
|