LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 447
जालंधर में हाईवे पर धुंध के कारण ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर में दो की मौत और सात जख्मी।
संवाद सहयोगी, जालंधर। जालंधर–भोगपुर हाईवे पर किशनगढ़ चौक के पास सुबह घनी धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। संगत लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।
टक्कर के बाद दोनों वाहन सर्विस लाइन पर पलट गए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। मृतकों की पहचान आदमपुर के गांव अर्जुनबाल के रहने वाले परमिंदर पाल और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जालंधर से भोगपुर की ओर जा रहा ट्रक, जिसे गांव हवड़ा होशियारपुर का रहने वाला अमृतपाल सिंह चला रहा था, किशनगढ़ चौक के पास पहुंचा। इसी दौरान अलावलपुर साइड से करतारपुर की ओर मुड़ रही संगत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान ट्राली के डाले पर बैठे एक व्यक्ति नीचे गिर गया।
धुंध के कारण दृश्यता कम होने से ट्रक चालक उसे बताने के चक्कर में ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक सर्विस लाइन पर पलट गया। इस दौरान सड़क किनारे रेहड़ी पर कूड़ा उठा रहे एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, ट्रॉली में सवार एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गई। हादसे के बाद सड़क पर दोनों वाहन पलटे होने से राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची और सेफ्टी कोन लगाकर सड़क को सुरक्षित किया।
बाद में ट्रक के नीचे दबे शव को बाहर निकालकर चौकी अलावलपुर पुलिस को सूचना दी गई। अलावलपुर चौकी की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। |
|