विदेश यात्रा पर जानें से पहले जान लें ये बातें (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश यात्रा का सबसे तनावपूर्ण हिस्सा इमिग्रेशन डेस्क पार हो सकता है। कई बार सभी सही दस्तावेज होने के बाद भी आपकी जुबान से निकला एक गलत शब्द आपकी ट्रिप कैंसल करवा सकता है।
इसलिए इमिग्रेशन ऑफिसर से बात करते समय आपको सावधानी बरतनी चाहिए और कुछ बातों को कहने से बचना चाहिए। आइए जानें अगर आप पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे हैं, तो इमिग्रेशन के दौरान किन 7 बातों को कहने से बचना चाहिए।
“मैं यहां काम करने आया हूं”
अगर आपके पास वर्क वीजा नहीं है, तो कभी भी काम शब्द का इस्तेमाल न करें। अगर आप बिजनेस मीटिंग या सेमिनार के लिए जा रहे हैं, तो साफ-साफ बताएं कि आप केवल मीटिंग के लिए आए हैं और यहां की स्थानीय नौकरी नहीं करेंगे।
“पता कि मैं कहां रुकूंगा”
भले ही आप उतरने के बाद होटल ढूंढना चाहते हों, लेकिन इमिग्रेशन पर यह बिल्कुल न कहें। अधिकारियों को यह भरोसा चाहिए कि आपके पास रहने का पक्का प्लान है। हमेशा अपने होटल बुकिंग, एयरबीएनबी या रिश्तेदारों के पते की कॉपी साथ रखें।
(Picture Courtesy: Freepik)
“मैंने अभी वापसी की टिकट नहीं ली है”
वापसी का टिकट न होना इस बात का संकेत देता है कि आप शायद उस देश में अवैध रूप से रुकना चाहते हैं। हमेशा अपनी वापसी या आगे की यात्रा का टिकट दिखाएं, ताकि यह साबित हो सके कि आप वीजा अवधि के भीतर देश छोड़ देंगे।
“मैं ऑनलाइन मिले किसी दोस्त से मिलने आया हूं”
अपरिचित या इंटरनेट पर बने रिश्तों के बारे में सुनकर अधिकारी सतर्क हो जाते हैं। इसके बजाय सीधे तौर पर कहें कि आप दोस्त या रिश्तेदार से मिलने आए हैं और उनका पूरा पता अपने पास रखें।
“अभी सोचा नहीं आगे क्या करुंगा”
यात्रा में रोमांच अच्छा है, लेकिन इमिग्रेशन पर यह कहना कि आपको संदिग्ध बना सकता है। इसलिए अपनी ट्रिप का मोटा खाका जरूर तैयार करें, जैसे क्या-क्या देखना चाहते हैं, किन शहरों में घूमने जाएंगे आदि। इससे इमिग्रेशन ऑफिसर को पता चल जाता है कि आप यहां सिर्फ घूमने आए हैं।
“मेरे पास पैसे नहीं हैं”
अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होता है कि आप अपनी यात्रा का खर्च खुद उठा सकते हैं। फंड के बारे में पूछने पर हिचकिचाना या “पैसे नहीं हैं” कहना आपकी एंट्री को खतरे में डाल सकता है। बैंक स्टेटमेंट या क्रेडिट कार्ड जैसे प्रमाण साथ रखें।
ड्रग्स, या बम पर मजाक करना
सुरक्षा के लिहाज से इमिग्रेशन डेस्क पर किया गया कोई भी छोटा मजाक आपको मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए ऐसी संवेदनशील मुद्दों पर कोई भी टिप्पणी न करें।
यह भी पढ़ें- क्या आप भी एयरपोर्ट पर भूल गए हैं बैग? तो यहां जानिए लावारिस सूटकेस के साथ क्या करते हैं एयरपोर्ट वाले
यह भी पढ़ें- विदेश जाने का है प्लान? भारतीय पासपोर्ट पर इन 55 देशों में मिलेगी बिना वीजा एंट्री, देखें लिस्ट |
|