LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 734
सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। रुक्मिणी विहार स्थित बैकुंठ बसेरा आवासीय अपार्टमेंंट के गेस्टहाउस में संचालक को अकेली आई युवती को कमरा न देना भारी पड़ गया। कमरा देने की जिद पर अड़ी युवती ने पहले तो खुद ही गाली-गलौच की। इसके बाद दो साथी युवतियों को बुला लिया। तीनों ने मिलकर जमकर गाली-गलौच और तोड़फोड़ की। गेस्टहाउस संचालक ने तीनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
दो सहेलियों के साथ मिलकर की गाली-गलौच-तोड़फोड़, रिपोर्ट दर्ज
बसेरा बैकुंठ में होटल रेक्सा का संचालन कर रहे मूलरूप से जिला जालौन के रामपुर निवासी सूर्यांश पुरवार ने अंशु पुरवार, कृष्णा गुप्ता एवं शशि गुप्ता पर गेस्टहाउस में आकर गाली गलौच, तोड़फोड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
होटल में एक कमरा मांगा
आरोप है कि 20 दिसंबर को अंशु पुरवार, कृष्णा गुप्ता व शशि गुप्ता जो कि उसके दूर के रिश्तेदार हैं, होटल आईं और किराये पर होटल देखने की बात कही। होटल दिखा दिया। इसके बाद चार जनवरी को अनजान नंबर से उसके पास कॉल आई और सामने से खुद को उज्जैन निवासी युवती बताते हुए होटल में एक कमरा मांगा। सूर्यांश ने पूछा कितने लोग हैं तो बताया दो-तीन लोग हैं। लेकिन, जब होटल के बाहर टेंपो से अकेली युवती को उतरते देखा जिसके चेहरे पर नकाब बंधा था तो कमरा देने से मना कर दिया।
अकेले कमरा देने से मना कर दिया तो कर दी तोड़फोड़
जब युवती ने नकाब उतारा तो पीड़ित ने उसे शशि गुप्ता के रूप में पहचाना। पीड़ित ने अकेले कमरा देने से मना कर दिया तो शशि गुप्ता ने अपनी साथी अंशु व कृष्णा गुप्ता को बुला लिया और तीनों मुझे व मेरे भाई ऋषभ को गाली-गलौच करते हुए मारने के लिए दौड़ पड़ीं और बाहर खड़ी कार को तोड़ दिया। यह देख गेस्टहाउस में ठहरे सभी लोग गेस्ट हाउस छोड़कर भाग गए। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने कहा मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |
|