व्यक्ति की जेब में रखा मोबाइल अचानक से फट गया।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन क्षेत्र के वृंदावन गार्डन में व्यक्ति की जेब में रखा मोबाइल अचानक से फट गया, जिससे उनका पैर जख्मी हो गया। घटना पांच जनवरी की बताई जा रही है। मोबाइल कंपनी के खिलाफ उन्होंने तहरीर दी है।
वृंदावन गार्डन निवासी पंकज मिश्रा ने बताया कि उन्होंने मोबाइल आनलाइन खरीदा था। इसका कार्यालय गुुरुग्राम में है। मोबाइल में किसी तरह का बदलाव उन्होंने नहीं किया और न ही किसी वस्तु को मोबाइल से जोड़ा। पांच जनवरी काे अचानक से मोबाइल फट गया और उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया।
चिकित्सकों ने पैर की सर्जरी करने की बात कही है। शिकायत करने पर कंपनी की टीम जांच के लिए मोबाइल लेकर गई। इसके बदले में उन्हें दूसरा मोबाइल दिया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने खराब मोबाइल बेचा, इसे लेकर तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में फूड पॉइजनिंग से किशोर की मौत, परिवार के तीन सदस्य अस्पताल में भर्ती |