search

नोएडा एयरपोर्ट उद्घाटन से पहले बड़ी सफलता, डीजीसीए सर्वे पूरा, जल्द मिलेगा एयरो ड्रम लाइसेंस_deltin51

deltin33 2025-10-2 05:06:16 views 1301
  डीजीसीए ने नोएडा एयरपोर्ट का सर्वे किया पूरा, जल्द मिलेगा एयरो ड्राेम लाइसेंस





जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमान सेवा संचालन शुरू करने के लिए जरूरी एयरो ड्रम लाइसेंस जल्द मिल सकता है। महानिदेशालय नागर विमानन (डीजीसीए) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वे पूरा कर लिया है। सर्वे करीब एक सप्ताह तक चला। एयरो ड्रम लाइसेंस मिलने के बाद विमान सेवा संचालन का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तेजी से पूरी कर रहे औपचारिकताएं

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए 30 अक्टूबर की तिथि तय होने के बाद विमान सेवा संचालन की आखिरी औपचारिकताएं भी तेजी से पूरी की जा रही हैं। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन ने पंद्रह सितंबर को नोएडा एयरपोर्ट के लिए अपनी स्वीकृति दे दी थी। इसके बाद महानिदेशालय नागर विमानन ने एयरो ड्रम लाइसेंस के लिए सर्वे शुरू किया था।


एयरपोर्ट के सभी मानकों की जांच पूरी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. नियाल के नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि करीब एक सप्ताह चले सर्वे के दौरान डीजीसीए की टीम ने विमान सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट के सभी मानकों की जांच की है। अब केवल एयरो ड्रम लाइसेंस जारी होने शेष बचा है।

यह भी पढ़ें- एयरो ड्राेम लाइसेंस के लिए डीजीसीए का सर्वे शुरू, उद्घाटन के 15 दिन में नोएडा एयरपोर्ट से शुरू होगी सेवाharidwar-common-man-issues,Haridwar hospital negligence,woman gives birth on floor,Congress protest Haridwar,state women commission,hospital superintendent action,healthcare system Uttarakhand,Pushkar Singh Dhami criticism,health minister Dhan Singh Rawat,lack of medical care,uttarakhand news   


अक्टूबर अंत तक कार्य होंगे सम्पन्न

लाइसेंस जारी होने के बाद विमान सेवा शुरू हो सकेगी। एयरपोर्ट से शुरुआत में घरेलू व कार्गो विमान सेवा संचालित होंगी। उद्घाटन से 15 दिन में विमान सेवा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। टर्मिनल बिल्डिंग समेत सभी कार्य अक्टूबर अंत तक पूरे हो जाएंगे।
संचालन शुरू होते चालू होगा जीटीसी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही ग्राउंड ट्रांसपोर्ट सेंटर का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। टर्मिनल बिल्डिंग के पास बने जीटीसी में 1200 कार के लिए सर्फेस पार्किंग होगी। इसके अलावा यात्रियों की आवाजाही के लिए विभिन्न राज्यों की परिवहन निगम की बसें भी जीटीसी से जुड़ेंगी। यात्रियों के आवागमन के लिए ओला, उबर, रैपिडो के साथ करार किया गया है। इनकी टैक्सी सेवा व ईवी का संचालन भी जीटीसी से होगा।



यह भी पढ़ें- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक साथ 13 विमान में बोर्डिंग कर सकेंगे यात्री, तैयार हुए 10 आधुनिक एयरोब्रिज



like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459712

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com