search
 Forgot password?
 Register now
search

पेंच टाइगर रिजर्व में फिर बाघ का कहर : बफर जोन में युवक पर किया हमला, मौत; ग्रामीणों में दहशत

cy520520 1 hour(s) ago views 750
  

बाघ के हमले में मौत (प्रतीकात्मक चित्र)



डिजिटल डेस्क, जबलपुर। छिंदवाड़ा में पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में एक बार फिर बाघ का हमला जानलेवा साबित हुआ है। शुक्रवार–शनिवार की दरम्यानी रात गुमतरा गांव निवासी 36 वर्षीय युवक की बाघ के हमले में मौत हो गई। मृतक राजकुमार कहार पुत्र सीताराम कहार किसी आवश्यक कार्य से रात के समय घर से बाहर निकला था, तभी रास्ते में झाड़ियों से निकलकर बाघ ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में राजकुमार को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस व वन अमला मौके पर पहुंचा

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मौत का कारण बाघ का हमला माना गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है।
आसपास के गांवों में फैली दहशत

इस घटना के बाद पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र से सटे गुमतरा और आसपास के गांवों में भय का माहौल है। वन विभाग ने बाघ की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी अन्य अप्रिय घटना को रोका जा सके।

ग्रामीणों ने रात के समय आवाजाही पर रोक लगाने और बफर क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है। उनका कहना है कि हाल के दिनों में गांवों के आसपास बाघ की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं।
वन विभाग ने किया सतर्क

वन विभाग ने बताया कि मृतक के परिजनों को शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे रात के समय जंगल या बफर क्षेत्र की ओर न जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वन्यजीव की सूचना तत्काल विभाग को दें।

यह भी पढ़ें- जबलपुर में रेलवे ट्रैक पर ‘उतर’ गया विमान! AI से बनी फर्जी रील पर FIR दर्ज, अज्ञात युवक की तलाश में जुटी पुलिस
कुछ दिन पहले भी हुई थी घटना

गौरतलब है कि इससे पहले 31 दिसंबर को भी पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटे क्षेत्र में बाघ का हमला हुआ था। किशनपुर खमरा निवासी किसान बलराम डेहरिया सुबह करीब छह बजे खेत में मोटर चालू करने गए थे। खेत के पास झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने वन्यजीव और मानव संघर्ष को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149413

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com