search
 Forgot password?
 Register now
search

MP में ब्लैकमेलिंग कांड में बड़ी कार्रवाई : भाजपा विधायक को धमकाने वाले पति-पत्नी लखनऊ से गिरफ्तार

cy520520 1 hour(s) ago views 193
  

पुलिस ने आरोपी दंपती को पकड़ा।  



डिजिटल डेस्क, इंदौर। धार जिले की धरमपुरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर से ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले में धामनोद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी दंपती कासिफ और दीपिका को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें शनिवार को अभिरक्षा में धामनोद थाने लेकर आई।

विधायक कालू सिंह ठाकुर ने पिछले दिनों धार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गवलियाबाड़ी निवासी दीपिका ठाकुर और उसके पति कासिफ पर गंभीर आरोप लगाए थे। विधायक का आरोप है कि दोनों ने उनसे दो करोड़ रुपये और एक गाड़ी की मांग की, साथ ही झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी।

विधायक के अनुसार, दीपिका पहले भोपाल में मदद मांगने के बहाने पहुंची थी, जिसे मानवीय आधार पर सहायता दी गई। इसके बाद लगातार फोन कॉल कर धमकियां देने और पैसों की मांग का सिलसिला शुरू हो गया। इस मामले में विधायक की ओर से होटल संचालिका बबिता पाटीदार ने 14 जनवरी को धामनोद थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

शिकायत में बताया गया कि 24 दिसंबर से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से पैसों की मांग और झूठे केस में फंसाने की धमकियां दी जा रही थीं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2), 315 और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया।

यह भी पढ़ें- भोपाल का स्कूल संचालक निकला ड्रग्स तस्कर, दो युवतियां भी गिरफ्तार; गोवा मुंबई तक फैला नेटवर्क

इसी दिन धरमपुरी थाना क्षेत्र में दीपिका की बहन ललिता ठाकुर ने भी अलग शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने माता-पिता से जबरन पैसे वसूलने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए। इस मामले में धरमपुरी पुलिस ने भी संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

शुक्रवार को धामनोद पुलिस की टीम लखनऊ पहुंची और आरोपी दंपती को हिरासत में लिया। शनिवार को दोनों को धामनोद थाना लाकर उनके मोबाइल फोन जब्त किए गए। आगे की जांच के लिए पुलिस टीम आरोपितों को धरमपुरी थाना भी लेकर पहुंची, जहां प्रकरण की विवेचना जारी है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149407

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com