पुलिस का घेराव करते लोग
संवाद सहयोगी, जागरण, बिल्सी (बदायूं)। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव में हुए बवाल का मामला अभी थमा नहीं था कि शनिवार देर शाम बिल्सी थाना क्षेत्र में एक सिपाही ने बवाल करा दिया। सिपाही विकास यादव पंचर की दुकान पर बाइक में हवा डलवाने पहुंचा था। वहां मौजूद बालक ने जब हवा नहीं डाली तो उसको जोरदार थप्पड़ मार दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, जिससे गुस्साए लोगों ने सिपाही के खिलाफ बिल्सी-वजीरगंज मार्ग पर जाम लगा दिया।
करीब ढाई घंटे तक जाम लगा रहा। इसकी सूचना पर कई थानों के पुलिस और एसपी देहात भी पहुंच गए। एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। बांस बरौलिया गांव निवासी राजकमल की बिल्सी-वजीरगंज मार्ग पर पंचर की दुकान है। शाम को उसका छह साल का बेटा आयुष दुकान पर बैठा था।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान बिल्सी थाने में तैनात सिपाही विकास यादव बाइक लेकर वहां पहुंचा और उसने बालक से हवा डालने को कहा। इस दौरान बालक खेलने में मस्त था। उसे देखकर सिपाही को गुस्सा आया और उसने बच्चे को थप्पड़ मार दिया, जिससे उसकी पेशाब और शौच निकल गई।
बालक बेहोश हो कर जमीन पर गिर गया। यह देखकर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने सिपाही को रोकने का प्रयास किया लेकिन सिपाही वहां से बाइक लेकर चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर उसके स्वजन पहुंच गए और वह बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टर ने पुलिस केस बता कर उसे भर्ती नहीं किया।
तब परिवार वाले उसे लेकर थाने पहुंचे। स्वजन का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें गाली गलौज करके थाने से भगा दिया। न तो उसका उपचार कराया और न ही उसे भर्ती कराया। इससे गुस्साए लोगों ने बिल्सी-वजीरगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना पर बिल्सी, वजीरगंज, उघैती और बिसौली पुलिस भी पहुंच गई। बाद में सीओ संजीव कुमार और एसपी देहात डा. हृदेश कठेरिया भी पहुंच गए।
रात करीब साढ़े आठ बजे तक उन्हें मनाने का क्रम चलता रहा। बाद में ममता शाक्य भी वहां पहुंच गईं। सभी ग्रामीण सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े थे। भाजपा नेत्री ने एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह से बात की और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर उन्होंने सिपाही को निलंबित कर दिया। तब ग्रामीणों ने जाम खोला। बालक को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
सिपाही के रवैया से नाखुश थे ग्रामीण, लगाए मुर्दाबाद के नारे
बिल्सी-वजीरगंज मार्ग पर जाम लगाने के दौरान ग्रामीण सिपाही के रवैया से नाराज थे। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
ग्रामीणों का आरोप है कि सिपाही ने बच्चे को थप्पड़ मार दिया था, जिससे उसकी पेशाब निकल गई। इस संबंध में गांव वालों से बात हुई है। इसमें सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
- डा. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी
यह भी पढ़ें- UP वालों की लॉटरी! गंगा एक्सप्रेस-वे और बरेली-बदायूं हाईवे का हुआ \“महा-मिलन\“, बदल जाएगा सफर |
|