search
 Forgot password?
 Register now
search

RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, चिन्नास्वामी स्टेडियम को IPL और इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी के लिए मंजूरी मिली

cy520520 Yesterday 22:58 views 394
  

आरसीबी का होम ग्राउंड हैं चिन्नास्वामी स्टेडियम।



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कर्नाटक सरकार ने शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम को आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी के लिए मंजूरी दे दी है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी कि राज्य सरकार ने स्टेडियम में बड़े मैचों की मेजबानी के लिए हरी झंडी दे दी है।
सरकार ने रखीं कुछ शर्तें

KSCA ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन करने के बाद ही उन्हें इस मैदान पर क्रिकेट की वापसी की अनुमति दी गई है। उन्होंने एक्‍सपर्ट रिव्‍यू कमेटी को एक रोडमैप सौंपा और वे सुरक्षा, संरक्षा और भीड़ मैनेजमेंट के उपायों को लागू करेंगे।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “हमें आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि कर्नाटक सरकार के गृह विभाग ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंटरनेशनल और आईपीएल मैचों की मेजबानी करने की अनुमति दे दी है। यह अनुमति सरकार और संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्धारित विशिष्ट नियमों और शर्तों के अनुपालन के अधीन है।“

केएससीए के बयान में कहा गया, “केएससीए सभी निर्धारित शर्तों को पूरा करने के प्रति आश्वस्त है। एसोसिएशन ने विशेषज्ञ समीक्षा समिति के समक्ष पहले ही अनुपालन का विस्तृत खाका प्रस्तुत कर दिया है और सुरक्षा, संरक्षा और भीड़ प्रबंधन से संबंधित सभी उपायों को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।“

  

  


Home Department, Government of Karnataka, has granted permission to the Karnataka State Cricket Association (KSCA) to host international and IPL matches at the iconic M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru. The permission is subject to compliance with specific terms and conditions… pic.twitter.com/KCWJ4vttVl — ANI (@ANI) January 17, 2026


  

IPL 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्‍स को हराकर खिताब पर कब्‍जा जमाया था। आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस जीत का जश्‍न मनाया था। इस दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही कई लोग घायल भी हुए थे।

यह भी पढ़ें- आईपीएल मैच अपने घर में कराने को बेताब आरसीबी, चिन्नास्वामी में एआइ युक्त कैमरे लगाने का रखा प्रस्ताव

यह भी पढ़ें- RCB चिन्नास्वामी में नहीं, इन दो वेन्यू पर खेलेगी अपने घरेलू मैच, IPL 2026 से पहले बदलेगा होम ग्राउंड
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149374

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com