खेत में काम कर रहे मजदूर ने पीया कीटनाशक, मौत। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पानीपत। खलीला गांव में खेतों में काम कर रहे 28 वर्षीय रूपेश ने संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन कर लिया। गंभीर अवस्था में युवक को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के चाचा अंगद कुमार ने बताया कि रूपेश लगभग सात साल पहले बिहार के पूर्णिया से पानीपत आया था और खलीला गांव में एक जमींदार के यहां काम कर रहा था।agra-city-crime,Agra City news,Lekhpal arrest,Sikandra Agra,peace disturbance,illegal lodging,Mathura Lekhpal,police action,Agra crime news,young woman,Agra City,Uttar Pradesh news
बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि रूपेश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। जब वे गांव पहुंचे, तब तक उसे अस्पताल लाया जा चुका था। रूपेश की तीन बेटियां भी हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 |