search
 Forgot password?
 Register now
search

VIDEO: बेंगलुरु में रोड रेज का चौंकाने वाला मामला! ट्रैफिक सिग्नल पर सरेआम चाकू निकालकर कार चालक को दी धमकी, देखें वीडियो

cy520520 1 hour(s) ago views 250
Bengaluru Road Rage Shocker: एक कार के डैशबोर्ड कैमरे की फुटेज से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड रेज की एक डरावनी घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक टू-व्हीलर सवार व्यक्ति सरेआम एक कार ड्राइवर को चाकू मारने की धमकी दे रहा है। डैशकैम फुटेज में दिख रहा है कि कार के आगे एक बाइक पर सवार एक आदमी ने चाकू निकाला और कार ड्राइवर पर तान दिया। यह ताजा घटना व्हाइटफील्ड में एक ट्रैफिक स्टॉप पर हुई।



इससे एक दिन पहले ही एक डिलीवरी राइडर को कुछ लोगों ने तब सरेआम पीट दिया था जब एक संकरी सड़क पर उनके दो-पहिया वाहन आपस में टकरा गए थे। ताजा मामले में ओवरटेक करते समय बाल-बाल बचने के बाद बाइकर और कार ड्राइवर के बीच जोरदार बहस हुई। दोनों गाड़ियां ट्रैफिक सिग्नल पर रुक गईं।



इसी दौरान, बाइकर नीचे उतरा और हाथ में चाकू लेकर मारने के लिए कार की तरफ बढ़ा। फिर उसने कार ड्राइवर को गालियां देते हुए चिल्लाया। आरोपी की पहचान अरबाज खान के रूप में हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-grap-4-aqi-crosses-400-air-pollution-becomes-poisonous-article-2342678.html]Delhi GRAP-4: दिल्ली का AQI 400 के पार, फिर लागू हुआ GRAP-4, हवा हुई जहरीली!
अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 9:20 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/wef-davos-2026-10-indian-states-will-lure-investors-know-what-will-be-india-focus-area-article-2342675.html]WEF Davos 2026: 10 राज्यों के प्रतिनिधि बदलती वैश्विक व्यवस्था के बीच निवेशकों को लुभाएंगे, भारत के लिए कितना अहम है यह बैठक?
अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 9:21 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-faces-major-setback-dgca-imposed-a-fine-22-crore-for-mass-cancellation-mess-article-2342671.html]IndiGo : इंडिगो पर DGCA का बड़ा एक्शन, 22.20 करोड़ का लगा जुर्माना
अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 9:25 PM

पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई शुरू करने के लिए उन्होंने वीडियो शेयर करने वाले व्यक्ति से ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क किया है।



पुलिस ने बताया कि नंबर प्लेट के रिकॉर्ड के अनुसार बाइकर की पहचान पता चल गई है। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 16 जनवरी 2026 को शाम करीब 6 बजे व्हाइटफील्ड इलाके में नेक्सस शांतिनिकेतन मॉल के पास हुई।



घटना के वक्त गाड़ियां ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थीं। कार ड्राइवर के अनुसार, झगड़ा तब शुरू हुआ जब उसने राइडर के कथित लापरवाह व्यवहार पर आपत्ति जताई। वह स्टंट करते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था।



बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। वीडियो में वह कथित तौर पर चाकू से धमकी देते दिख रहा है। बिजी ट्रैफिक के बीच गालियां और धमकियां देते हुए भी सुना गया। घटना के वक्त देखने वाले लोग हैरान रह गए कि कैसे इतने बड़े शहर में एक छोटी सी बहस जानलेवा साबित हो सकती है।



ये भी पढ़ें- \“जूतों से पीटना चाहिए...\“; चीफ गेस्ट नहीं बनाने पर आग बबूला हुए SP सांसद सनातन पांडे, अधिकारियों को दी सरेआम धमकी



यह घटना शहर में हाल ही में हुए रोड रेज के कई मामलों के बीच हुई है। हाल ही में एक परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से तब घायल हो गए थे, जब कथित तौर पर एक कार ने उनकी स्कूटर को टक्कर मार दी थी। पुलिस ने कहा कि चूंकि बाइकर की पहचान रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चल गई है, इसलिए कार्रवाई की जाएगी।



@dcpwhitefield @BlrCityPolice @CPBlr Person riding KA53JB3274 (registered in the name of Arbaz Khan) openly brandishing dagger in traffic opposite Nexus Shantiniketan Mall at around 6PM on Jan 16th, 2026. Roadraging, abusing and threatrning. @karnatakaportf pic.twitter.com/6H5TQq7LJD — A Reddy (@reddy1076333) January 16, 2026
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149339

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com