search
 Forgot password?
 Register now
search

IndiGo : इंडिगो पर DGCA का बड़ा एक्शन, 22.20 करोड़ का लगा जुर्माना

deltin33 1 hour(s) ago views 122
बीते साल देश के लाखों यात्रियों के परेशानी का सबब बनने वाली देश सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने दिसंबर में हुई बड़ी उड़ान गड़बड़ी को लेकर इंडिगो एयरलाइन पर 22.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। रेगुलेटर ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। यह कार्रवाई उस जांच के बाद की गई है, जिसके लिए DGCA ने 3 से 5 दिसंबर के बीच हुई गड़बड़ियों की पड़ताल करने के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई थी। इस दौरान इंडिगो की 2,507 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं, जबकि 1,852 उड़ानें देरी से चली थीं।



DGCA ने दी ये जानकारी



DGCA के मुताबिक, इतनी बड़ी संख्या में उड़ानों का रद्द और लेट होना यात्रियों के लिए भारी परेशानी का कारण बना, इसी वजह से एयरलाइन पर यह जुर्माना लगाया गया है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-grap-4-aqi-crosses-400-air-pollution-becomes-poisonous-article-2342678.html]Delhi GRAP-4: दिल्ली का AQI 400 के पार, फिर लागू हुआ GRAP-4, हवा हुई जहरीली!
अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 9:20 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/wef-davos-2026-10-indian-states-will-lure-investors-know-what-will-be-india-focus-area-article-2342675.html]WEF Davos 2026: 10 राज्यों के प्रतिनिधि बदलती वैश्विक व्यवस्था के बीच निवेशकों को लुभाएंगे, भारत के लिए कितना अहम है यह बैठक?
अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 9:21 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/etah-no-one-is-with-me-hiv-infected-mother-dies-in-hospital-8-year-old-child-in-deep-sorrow-article-2342662.html]\“मेरे साथ कोई नहीं है\“, HIV से संक्रमित मां ने अस्पताल में तोड़ा दम, 8 साल के बच्चे पर टूटा दुखों का पहाड़!
अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 8:54 PM

DGCA ने अपने बयान में कहा कि 3 से 5 दिसंबर 2025 के बीच IndiGo की उड़ानों में बड़े पैमाने पर देरी और कैंसिलेशन हुआ। इस दौरान 2,507 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और 1,852 उड़ानें देर से चलीं। इसके कारण देश के अलग-अलग हवाई अड्डों पर 3 लाख से ज़्यादा यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इस स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के निर्देश पर DGCA ने इंडिगो की ऑपरेशनल गड़बड़ियों की वजह जानने के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई।



DGCA ने आगे बताया कि समिति ने मामले की गहराई से जांच की। इसमें इंडिगो की नेटवर्क प्लानिंग, क्रू रोस्टरिंग और इसके लिए इस्तेमाल किए जा रहे सॉफ्टवेयर सिस्टम का भी विस्तार से अध्ययन किया गया, ताकि समस्या की असली वजह समझी जा सके।



खामियों को गंभीर मानते हुए DGCA ने IndiGo पर कुल 22.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें 68 दिनों तक नियमों का पालन न करने के लिए 30 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना शामिल है। इसके अलावा 1.8 करोड़ रुपये का एकमुश्त जुर्माना भी लगाया गया है। इतना ही नहीं, DGCA ने भविष्य में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए इंडिगो से 50 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भी जमा करने को कहा है।



जुर्माने पर इंडिगो की प्रतिक्रिया



IndiGo ने DGCA के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह इस फैसले को गंभीरता से लेगी और जरूरी कदम उठाएगी। एयरलाइन ने यह भी बताया कि गड़बड़ी के बाद से उसकी आंतरिक प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाने की समीक्षा की जा रही है। इंडिगो के बयान में कहा गया, “इंडिगो का बोर्ड और मैनेजमेंट DGCA के आदेशों का पूरा संज्ञान लेने के लिए प्रतिबद्ध है और सोच-समझकर, समय पर उचित फैसले करेगा। गड़बड़ी के बाद से हमारी आंतरिक प्रणालियों की गहराई से समीक्षा की जा रही है, ताकि एयरलाइन अपने 19 साल से ज़्यादा के बेदाग संचालन रिकॉर्ड को और मजबूत बना सके।” एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार काम करती रहेगी और भारत को 2030 तक एक वैश्विक विमानन केंद्र बनाने के लक्ष्य में अपना योगदान देती रहेगी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463132

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com