सांकेतिक तस्वीर।
जासं, आगरा। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान ऐसे लोग जिनका नाम मतदाता सूची से कट गया है या फिर नाम, पता, उम्र में कोई त्रुटि हो गई है। उनके लिए रविवार को विशेष मौका है। नौ विधानसभा क्षेत्रों के 3696 बूथों में सुबह साढ़े 10 से शाम साढ़े चार बजे तक बीएलओ मिलेंगे।
बीएलओ द्वारा जिन मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। उनके नाम पढ़कर सुनाए जाएंगे। मतदाता बनने के लिए फार्म-छह के साथ ही घोषणा पत्र भी दिया जाएगा। दोनों फार्म को भरकर बीएलओ को लौटाना होगा। उधर, अब तक 46 हजार लोगों ने फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा कर दिए हैं।
जांच के बाद इनके नाम बढ़ाए जाएंगे। मतदाता सूची को लेकर दावे एवं आपत्तियों की अंतिम तिथि छह फरवरी है। अंतिम मतदाता सूची छह मार्च को प्रकाशित होगी।
भेजे जाएंगे नोटिस
नौ विधानसभा क्षेत्रों में 3.25 लाख नो मैपिंग श्रेणी वाले मतदाता हैं। जल्द ही ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा। मतदाताओं को संबंधित दस्तावेज जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पैन कार्ड, सरकारी कार्यालय या फिर पेंशन का परिचय पत्र, बैंक पासबुक, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र में से एक दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा।
यह हैं फार्म
- फाॅर्म-6 : यह फार्म उन लोगों को भरना है, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है।
- फाॅर्म-7 : ऐसे मतदाता जो स्थायी रूप से दूसरे स्थल पर चले गए हों या फिर मतदाता का निधन हो गया हो। निधन की स्थिति में स्वजन को फार्म भरना होगा।
- फाॅर्म-8 : ऐसे मतदाता जो अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र में नाम, पता, उम्र में संशोधन कराना चाहते हैं।
|